निरीक्षण. नि:शक्तता आयुक्त ने लिया सदर अस्पताल का जायजा
Advertisement
व्यवस्था पर जताया संतोष
निरीक्षण. नि:शक्तता आयुक्त ने लिया सदर अस्पताल का जायजा पूर्णिया : बुधवार को राज्य के नि:शक्तता आयुक्त अरविंद कुमार सिंह ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस क्रम में आयुक्त ने सदर अस्पताल की उपलब्धि की भी जानकारी ली. निरीक्षण के कर्म में आयुक्त ने चलंत नि:शक्तता शिविर का भी जायजा लिया. इस शिविर में […]
पूर्णिया : बुधवार को राज्य के नि:शक्तता आयुक्त अरविंद कुमार सिंह ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस क्रम में आयुक्त ने सदर अस्पताल की उपलब्धि की भी जानकारी ली. निरीक्षण के कर्म में आयुक्त ने चलंत नि:शक्तता शिविर का भी जायजा लिया. इस शिविर में 82 नि:शक्तों का परीक्षण कर 70 दिव्यांगों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिया गया. निरीक्षण के क्रम में आयुक्त ने सदर अस्पताल की व्यवस्था पर संतोष जताया. इस मौके पर सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक ,उपाधीक्षक व कई पदाधिकारी मौजूद थे.
आयुक्त ने कई वार्डों का किया निरीक्षण
नि:शक्तता आयुक्त श्री सिंह ने सबसे पहले एसएनसीयू का निरीक्षण किया. जहां की व्यवस्था देख खुश हुए. इस क्रम में आयुक्त ने जिला कार्यक्रम प्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह से सदर अस्पताल की उपलब्धियों की जानकारी ली. जानकारी देत हुए डीपीएम ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में 3700 लोगों को दिव्यागंता प्रमाण पत्र दिया जा चुका है. डीपीएम ने नि:शक्तता आयुक्त को बताया कि सदर अस्पताल के ओपीडी में रोजाना 1500 मरीज इलाज के लिए आते हैं. साथ ही कई सेवाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी. इस मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुशीला दास, डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह,इएमएनइ दीपक कुमार,अस्पताल प्रबंधक शिम्पी कुमारी आदि मौजूद थे.
चलंत न्यायालय में 70 दिव्यांगों को मिला न्याय
सदर अस्पताल के सिविल सर्जन कार्यालय के आगे दिव्यांगों के लिए चलंत न्यायालय का आयोजन किया गया. इसमें कुल 82 लोगों ने आवेदन दिया. इसमें से 70लोगों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया गया. इस मौके पर राज्य के नि:शक्तता आयुक्त अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि सदर अस्पताल में तमाम व्यवस्था संतोषप्रद है. लेकिन दिव्यांगों के लिए अलग से काउंसेलिंग काउंटर एवं दवा वितरण काउंटर नहीं है. उन्होंने सिविल सर्जन डॉ एमएम वसीम को निर्देश देते हुए कहा कि दिव्यांगों के लिए अलग से दोनों काउंटरों की व्यवस्था सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि प्राय: हर जिले से नि:शक्तता प्रमाण पत्र में परेशानी होने की शिकायत मिल रही है. इस समस्या को दूर करने पर विचार किया जा रहा है. इस नि:शक्तता शिविर में दिव्यांगों की काउंसेलिंग में डॉ वीर कुंवर सिंह,डॉ एमडी सिंह ,डॉ वी पी अग्रवाल,डॉ रवि बाबू सहित कई कर्मी मौजूद थे.
दिव्यांगों के िलए खोले जायेंगे अलग से काउंसेलिंग व दवा िवतरण काउंटर
एसएनसीयू का निरीक्षण करते राज्य नि:शक्तता आयुक्त.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement