36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले बाजार में धान बेचने को विवश हैं लोग

रूपौली : प्रखंड क्षेत्र में अभी तक धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया आरंभ नहीं हो सकी है. इसके विरोध में गुरुवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं द्वारा अविनाश पासवान के नेतृत्व में धरना दिया गया. मौके पर जिला सचिव वासुदेव शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने नोटबंदी के माध्यम से देश में आर्थिक आपातकाल लगा दिया […]

रूपौली : प्रखंड क्षेत्र में अभी तक धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया आरंभ नहीं हो सकी है. इसके विरोध में गुरुवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं द्वारा अविनाश पासवान के नेतृत्व में धरना दिया गया. मौके पर जिला सचिव वासुदेव शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने नोटबंदी के माध्यम से देश में आर्थिक आपातकाल लगा दिया है. वही राज्य सरकार शराबबंदी को लेकर अभी तक वाहवाही बटोरने में जुटी है. लेकिन किसान के जीने-मरने की चिंता किसी को नहीं है. कहा कि सूबे में अब तक धान अधिप्राप्ति आरंभ नहीं हो सकी है, जिसके कारण किसान अपना धान खुले बाजार में बेचने को विवश हैं. उन्होंने पंजाब की तर्ज पर बिना कागजात के भी किसानों से धान खरीदने की मांग की. मौके पर नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन बीडीओ विपिन कुमार को सौंपा गया. जिसमें बटाइदार किसानों का पंजीयन, सिकमी जमीन की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध, बाढ़-सुखाड़ से फसल क्षति मुआवजा में वृद्धि सहित अन्य मांगें शामिल हैं. मौके पर चतुरी पासवान, विदेश्वरी शर्मा, सुलेखा देवी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें