रूपौली : रूपौली एवं भवानीपुर सीमावर्ती थाना क्षेत्र के ब्रह्मज्ञानी कामत के समीप स्थित डुब्बा टोला के पंडित बासा से ग्रामीणों ने दो चोर मो शरूख पिता मो अजूम तथा जावेद पिता लालू को पकड़ मंगलवार को पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि एक अन्य चोर मो साहू पिता मो मुमताज भागने में सफल रहा. ये सभी भवानीपुर थाना क्षेत्र के सुपौली पंचायत स्थित बभनचका के निवासी बताये जाते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि गत एक सप्ताह से ब्रह्मज्ञानी कामत के डिब्बू टोला में सात घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. इसमें अमित मंडल, घौरू मंडल, पंडित पासवान, मंटू मंडल,
घौली मंडल, मो इजराइल व शिवनाथ मंडल के घर शामिल हैं. ग्रामीण स्तर पर भी इन घटनाओं के बाद चोरों की खोजबीन की जा रही थी. इसी क्रम में उक्त तीनों चोर ब्रह्मज्ञानी कामत के संथाल टोला में शराब पी रहे थे. नजर पड़ते ही ग्रामीणों ने चोर को धर दबोचा. मो शारूख व मो जमदेश को चोरी के सामान के बैग, कपड़ा, एटीएम बक्सा, सैमसंग मोबाइल समूह का रजिस्टर, बैग में मैट्रिक व इंटर का कागजात, पर्स में लगभग 1100 रुपये तथा साइकिल व पायल सिकरी के साथ पकड़ा गया.
जबकि मो साहू मौके से फरार हो गया. चोरों को पकड़े के बाद ग्रामीणों ने आशय की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पहुंची पुलिस के हाथों चोरों को सुपुर्द कर दिया गया. थानाध्यक्ष शिवशरण साह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.