36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक में उमड़ी लोगों की भीड़

मुसीबत. 500 व 1000 के नोट पर प्रतिबंध से बढ़ी परेशानी नोट पर प्रतिबंध के बाद बुधवार की बैंक बंदी के बाद गुरुवार को जब बैंक खुली तो सभी बैंकों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. हर कोई नोट पर प्रतिबंध से जुड़ी बारीकियों को जानना चाहते थे और रुपये एक्सचेंज कराना चाहते थे. बैंकों […]

मुसीबत. 500 व 1000 के नोट पर प्रतिबंध से बढ़ी परेशानी

नोट पर प्रतिबंध के बाद बुधवार की बैंक बंदी के बाद गुरुवार को जब बैंक खुली तो सभी बैंकों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. हर कोई नोट पर प्रतिबंध से जुड़ी बारीकियों को जानना चाहते थे और रुपये एक्सचेंज कराना चाहते थे. बैंकों में महिलाओं व पुरुषों की लंबी कतार लगी रही.
पूर्णिया : 500 व 1000 रुपये के नोट पर प्रतिबंध के बाद बुधवार की बैंक बंदी के उपरांत गुरुवार को जब बैंक खुली तो सभी बैंकों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. हर कोई नोट पर प्रतिबंध से जुड़ी बारीकियों को जानना चाहते थे
और रुपये एक्सचेंज कराना चाहते थे. बैंक के बाहर एक्सचेंज से जुड़ी जानकारियां बैनर पर लिख कर टंगी हुई थी, जिसे लोग पढ़ कर जानकारी हासिल कर रहे थे. बैंकों में महिलाओं और पुरुषों की लंबी कतार लगी रही. जो रुपये के एक्सचेंज में सफल रहे, वे खुद को भाग्यशाली मानते हुए खुशी-खुशी घर लौटे, जबकि कई लोगों को निराश खाली हाथ लौटना पड़ा. कहीं एक्सचेंज फॉर्म समाप्त हो गया तो कहीं बैंक में रुपये ही कम पड़ गये. इस प्रकार खुशी, निराशा और आशा के बीच ग्राहकों का पहला दिन बीत गया.
महिलाओं के लिए बना अलग काउंटर : एसबीआइ की मुख्य शाखा में बैंक अधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए व्यापक व्यवस्था की गयी है. रुपये एक्सचेंज के लिए 04 काउंटर के अलावा महिलाओं के लिए अलग से एक काउंटर की व्यवस्था की गयी है. इसके अतिरिक्त रुपये जमा निकासी के लिए 03 काउंटर बनाये गये हैं.
बताया कि लोगों को अपने पहचान पत्र के फोटो कॉपी के साथ बैंक में उपलब्ध एनेक्स फॉर्म 05 को भर कर काउंटर में 500 व 1000 के नोट के साथ देना पड़ता है और उन्हें एक्सचेंज की हुई राशि उपलब्ध करायी जाती है. लोगों की मुश्किलें तब बढ़ गयी, जब बैंक में नोट एक्सचेंज के लिए निर्धारित फॉर्म 05 04 बजे ही समाप्त हो गया.
रुपये एक्सचेंज के लिए एसबीआइ मुख्य ब्रांच पहुंचे ग्राहक.
दिन भर परेशान रहे लोग
सिटी स्थित एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र में रहबर नामक व्यक्ति ने बताया कि वह दो हजार रुपये बदलवाने के लिए सुबह के आठ बजे से खड़ा है.
रुपये मिलेगा तो खुश्कीबाग हाट से दुकान के लिए सब्जी खरीद सकेगा और दो वक्त की रोटी की जुगाड़ कर पायेगा. लेकिन रहबर को निराशा ही हाथ लगी. रामबाग स्थित ग्राहक सेवा केंद्र में लगभग दो सौ के आस पास लोग खड़े दिखे. सभी फार्म भर कर अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे थे. कई लोगों ने बताया कि चारों तरफ असमंजस की स्थिति है. बाजार में पैसा रहने के बावजूद दुकानदार सामान नहीं दे रहे हैं.
जो रुपये के एक्सचेंज में सफल रहे, वे खुद को भाग्यशाली मानते हुए खुशी-खुशी घर लौटे, जबकि कई लोगों को निराश खाली हाथ ही लौटना पड़ा
लोगों ने मचाया बैंक में हंगामा
पीएनबी लाइन बाजार शाखा में भी रुपये एक्सचेंज कराने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. यहां कुछ लोग एक्सचेंज फॉर्म के लिए हंगामा भी किया. लोग फार्म के लिए बैंक कर्मी से तू तू मैं मैं कर रहे थे. तभी एक एक बैंक कर्मी ने एक फार्म अपने परिचित को लाकर दे दिया. उसके बाद हंगामा और बढ़ गया. इस बाबत प्रबंधक आनंद कुमार झा ने बताया कि यहां मात्र साढ़े तीन लाख रुपये भेजा गया है. इसी में सभी को मैनेज करना है. इसलिए पहले चरण में पचास फार्म वितरण किया गया है. राशि बचती है तो फिर फार्म वितरण किया जायेगा.
किसी ने सराहा, तो किसी ने कहा परेशानी का सबब
पंक्ति में खड़े लोगों में सबों की अपनी-अपनी राय थी. मधेपुरा जिला के कुमारखंड के जयशंकर कुमार ने बताया कि भारत सरकार के निर्णय से बुधवार से परेशानी हो रही है, लेकिन सरकार के इस निर्णय का दूरगामी परिणाम निकलेगा. स्थानीय सिपाही टोला के रमेश पासवान ने बताया कि बैंक द्वारा बेहतर व्यवस्था की गयी है.
दो घंटे से पंक्ति में खड़े हैं, परेशानी हो रही है. लेकिन सरकार के इस कदम से देश में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा. मौलवी टोला की शिक्षिका फिरदौश प्रवीण, शास्त्री नगर की सीता देवी, वर्धमान हाता की रतन कुमारी सिन्हा ने कहा कि सरकार का फैसला तो अच्छा है, लेकिन आम लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए पहले से वैकल्पिक व्यवस्था होनी चाहिए थी, क्योंकि फिलहाल यह परेशानी का सबब बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें