28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज िफर भिड़ेंगे रूदल व शंकर

दंगल प्रतियोगिता. कालीपूजा मेला में पहलवानों ने की जोर-आजमाइश मेले में कुश्ती लड़ने के लिए पूर्णिया के अलावा मधेपुरा, कटिहार, खगड़िया, भागलपुर व बेगूसराय से भी आये हैं पहलवान मेला ग्राउंड के कुश्ती स्थल पर पहलवानी देखने सोमवार लगी रही लोगों की भीड़ पूर्णिया : मधुबनी कालीपूजा मेला में मंगलवार को पहलवानों ने अपने-अपने जोर […]

दंगल प्रतियोगिता. कालीपूजा मेला में पहलवानों ने की जोर-आजमाइश

मेले में कुश्ती लड़ने के लिए पूर्णिया के अलावा मधेपुरा, कटिहार, खगड़िया, भागलपुर व बेगूसराय से भी आये हैं पहलवान
मेला ग्राउंड के कुश्ती स्थल पर पहलवानी देखने सोमवार लगी रही लोगों की भीड़
पूर्णिया : मधुबनी कालीपूजा मेला में मंगलवार को पहलवानों ने अपने-अपने जोर की आजमाइश की. बुधवार को भी कई जिले के पहलवान अपने करतब दिखायेंगे. मेले में कुश्ती लड़ने के लिए पूर्णिया के अलावा मधेपुरा, कटिहार, खगड़िया, भागलपुर व बेगूसराय से पहलवान आये हैं. मेला ग्राउंड के कुश्ती स्थल पर पहलवानी देखने सोमवार की दोपहर लोगों की भीड़ लगी रही. कुश्ती में रंगपुरा के मो इरशाद ने मरंगा के पहलवान आदित्य को पराजित किया. बेगूसराय के मो अनवर ने कुरसेला स्थित तीनधरिया के संतोष कुमार को पछाड़ा. वहीं रंगपुरा के मो अमजद ने मरंगा के छोटू कुमार को पटखनी दी. लालगंज के मो नौशाद ने बेगूसराय के शमशेर को मात दी.
जबकि मरंगा के शंभू कुमार ने बेगूसराय के मो छोटू को पराजित किया. चर्चित पहलवान कुरसेला के रूदल यादव का मुकाबला मीरगंज स्थित दमैली घाट के पहलवान शंकर यादव से हुआ. दोनों के बीच देर तक दावं-पेच का दौर चलता रहा. लेकिन खबर लिखे जाने तक हार-जीत का फैसला नहीं हो सका था. बुधवार को उक्त दोनों पहलवानों के बीच एक बार िफर भिड़ंत होगी.
जोर आजमाइश करते पहलवान.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें