36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली की युवती को देह व्यापार से दिलायी मुक्ति

दो माह से किशोरी से करवाया जा रहा था देह व्यापार, एक महिला गिरफ्तार पूर्णिया : दिल्ली की एक किशोरी को सदर पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे से मुक्त कराया. इस मामले में पुलिस ने कटिहार मोड़ स्थित घोषपाड़ा के गंदला उर्फ राजू की पत्नी गुड्डी खातून को गिरफ्तार कर लिया है. उक्त किशोरी को […]

दो माह से किशोरी से करवाया जा रहा था देह व्यापार, एक महिला गिरफ्तार

पूर्णिया : दिल्ली की एक किशोरी को सदर पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे से मुक्त कराया. इस मामले में पुलिस ने कटिहार मोड़ स्थित घोषपाड़ा के गंदला उर्फ राजू की पत्नी गुड्डी खातून को गिरफ्तार कर लिया है. उक्त किशोरी को लगभग दो माह पूर्व गुड्डी खातून की एक सहेली ने मोतिहारी से लाकर घोषपाड़ा पहुंचाया था. बरामद किशोरी दिल्ली के रघुवीर नगर निवासी मो हलीम की पुत्री बतायी जा रही है.
पूछताछ के बाद थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि किशोरी की मौसी सितारा खातून के आवेदन के आधार पर कार्रवाई कर लड़की को देह व्यापार के धंधे से मुक्त करा लिया गया है. उन्होंने बताया कि किशोरी अपनी एक सहेली के घर ट्रेन से मोतिहारी जा रही थी. इसी क्रम में बलिया में एक अंजान महिला ने उसे बहला-फुसला कर पूर्णिया लाकर गुड्डी खातून के हवाले कर दिया.
किशोरी की मौसी के द्वारा गंदला उर्फ राजू एवं गुड्डी खातून के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गयी. बताया कि किशोरी से चाइल्ड लाइन द्वारा भी पूछताछ की जा रही है. इसके बाद उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा जायेगा और न्यायालय में बयान भी कराया जायेगा. स्थानीय लोगों की मानें तो किशोरी के साथ उसकी छोटी बहन भी दिल्ली से पूर्णिया के घोषपाड़ा पहुंची थी.
इधर एक माह पूर्व उसे गंदला ने मुंबई ले जाकर किसी डांस बार में रखा. बताया गया कि सदर पुलिस द्वारा बरामद किशोरी को घोषपाड़ा स्थित कुमार के घर रखा गया था. किशोरी से गुलाबबाग स्थित लखनझड़ी में जिस्मफरोशी का धंधा करवाया जा रहा था. बताया जा रहा है कि शनिवार की दोपहर सदर पुलिस ने गुड्डी खातून सहित किशोरी को खुश्कीबाग स्टेशन रोड के एक ब्यूटी पार्लर से पकड़ा. गुड्डी खातून किशोरी को साथ लेकर जैसे ही ऑटो से उतर कर ब्यूटी पार्लर जाने लगी पुलिस ने उसे दबोच लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें