रानीपतरा/पूिर्णया : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरपुर पंचायत के बरसौनी गांव में मंगलवार को डूबने से एक बच्ची व एक युवक की मौत हो गयी. देर शाम तक युवक के शव की तलाश की जा रही थी. जबकि बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है. जानकारी अनुसार बरसौनी निवासी रमेश लोहार की पत्नी मनन देवी चाकदह नदी के किनारे घास लेने गयी थी.
उसके साथ उसकी पुत्री आरती कुमारी (08) भी गयी थी. खेलने के क्रम में पैर फिसलने से आरती नदी में चली गयी. वही बच्ची को डुबता देख गांव के ही कृष्णलाल ऋषि उसे बचाने नदी में कूद पड़ा. नदी के तेज धार में आने से कृष्ण भी गहरे पानी में चला गया. सूचना मिलने पर ग्रामीणों द्वारा दोनों की तालाश आरंभ की गयी. इधर इस घटना पर माकपा नेता सह जिला परिषद सदस्य राजीव सिंह ने गहरी संवेदना व्यक्त की है.