पूर्णिया : दुर्गापूजा के मौके पर इस वर्ष लोगों में ब्रांडेड कपड़ों की विशेष डिमांड देखी जा रही है. इसी के मद्देनजर जिला स्कूल रोड स्थित संगम मल्टी ब्रांड स्टोर में ग्राहकों के लिए विशेष कलेक्शन एकत्रित किये गये हैं. विशेष तौर पर महिलाओं के लिए साड़ी, लेडीज कुर्ती व सलवार सुट मंगाये गये हैं. स्टोर के व्यवस्थापक ने बताया कि इसमें लेटेस्ट फैशन का भी ख्याल रखा गया है. ग्राहक एक साथ पूरे परिवार के लिए ब्रांडेड व फैशनेबल कपड़े की खरीद कर सकते हैं.
यहां 200 रुपये या उससे अधिक की खरीददारी पर ग्राहक प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल हो कर उपहार भी प्राप्त कर सकते हैं. दुकान में मुफ्ती, ब्लैकबेरी, लीवाइस, रेंगलर, जोडीयेक, फैशन वर्ल्ड, प्रीती वुमेन, जॉकी आदि ब्रांड के कपड़े उपलब्ध हैं. व्यवस्थापक द्वारा ग्राहकों की सुविधा के मद्देनजर पार्किंग की भी विशेष व्यवस्था की गयी है.