सहमति.प्रशासन व निगम ने दिया आश्वासन
Advertisement
48 घंटे बाद िफर से शहर में दौड़ेंगे ऑटो
सहमति.प्रशासन व निगम ने दिया आश्वासन नगर निगम मुख्य द्वार पर घेराव करते ऑटो चालक व इनसेट में शहर में चलने लगे ऑटो. पूर्णिया में ऑटो चालक संघ की हड़ताल जिला प्रशासन व नगर निगम से वार्ता के बाद समाप्त हो गयी. इस तरह शहरवासियों को 48 घंटे बाद शहर में आवागमन की समस्या से […]
नगर निगम मुख्य द्वार पर घेराव करते ऑटो चालक व इनसेट में शहर में चलने लगे ऑटो.
पूर्णिया में ऑटो चालक संघ की हड़ताल जिला प्रशासन व नगर निगम से वार्ता के बाद समाप्त हो गयी. इस तरह शहरवासियों को 48 घंटे बाद शहर में आवागमन की समस्या से निजात मिल गयी.
पूर्णिया : पांच सूत्री मांगों के समर्थन में हड़ताल पर गये ऑटो चालकों का 48 घंटे बाद हड़ताल समाप्त हो गया. मिठाइयां बांटी, खुशियां मनायी और हड़ताल तोड़ कर रोजी-रोटी की तलाश में जुट गये. ऑटो चालकों के हड़ताल पर जाने से यात्रियों की बढ़ी परेशानी बुधवार की दोपहर बाद समाप्त हो गयी. दरअसल पिछले 48 घंटे के ऑटो संघ के हड़ताल के बाद शहर में आने-जाने वालों के लिए उत्पन्न हुई समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने सकारात्मक कदम उठाया और संघ के साथ बातचीत की.
जिला प्रशासन की पहल के बाद संघ ने हड़ताल तोड़ने का निर्णय लिया. हालांकि वार्ता से पहले मांगों के समर्थन में ऑटो चालक संघ द्वारा नगर निगम का घेराव भी किया गया था.
बनेगा ऑटो स्टैंड, होगी सुविधा : शहर के टैक्सी स्टैंड स्थित ऑटो स्टैंड और लाइन बाजार में पुराने ऑटो स्टैंड को संवारा जायेगा. यहां ऑटो चालकों के बैठने की व्यवस्था होगी. शहर के मुख्य सड़क पर ऑटो पड़ाव का बोर्ड भी निगम लगायेगा. नगर आयुक्त श्री चौधरी ने बताया कि पूर्व से कई जगह बोर्ड लगे हुए हैं. जहां बोर्ड नहीं हैं, वहां शीघ्र ही बोर्ड लगवाया जायेगा.
ऑटो चालकों के लिए भी तय हुई लक्ष्मण रेखा
अब ऑटो चालकों की मनमानी नहीं चलेगी. ऑटो चालकों की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने के आश्वासन के बाद एसडीएम व नगर निगम आयुक्त ने ऑटो चालकों के लिए भी लक्ष्मण रेखा तय की है. नगर आयुक्त सुरेश चौधरी ने कहा कि ऑटो चालकों को भी ऑटो परिचालन में नियम और आम आदमी की सुविधा का ख्याल रखना होगा. जहां-तहां ऑटो रोक कर पैसेंजर बैठाने की जगह पड़ाव पर ही ऑटो रुके तो बेहतर होगा. एसडीएम ने सख्त लहजे में कहा कि सवारी बैठाने के मामले में अगर परमिट का उल्लंघन किया गया, तो ऑटो चालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया जायेगा. वहीं लाइन बाजार में दशहरा के बाद नो इंट्री हटाने की बात कही गयी.
एसडीएम से हुई शिष्टमंडल की बात : दो दिनों के ऑटो संघ के हड़ताल के बाद बुधवार को जिला प्रशासन और नगर निगम की पहल पर ऑटो संघ का एक शिष्टमंडल जिला संयोजक अमर पांडेय के नेतृत्व में सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह और नगर निगम आयुक्त सुरेश चौधरी से मिला. इसके बाद नगर आयुक्त ने संघ की मांगों के संदर्भ में शीघ्र ही कारगर कदम उठाने का आश्वासन दिया. शिष्टमंडल से मिलने के बाद नगर आयुक्त सुरेश चौधरी ने मौके पर नगर निगम के सिटी मैनेजर और कनीय अभियंता को बुला कर शहर के ऑटो स्टैंड और ऑटो पड़ाव के जीर्णोद्धार का निर्देश दिया.
टैक्सी व ऑटो स्टैंड स्थित ऑटो पड़ाव का होगा जीर्णोद्धार
अन्य जगहों पर भी होगा स्टैंड
ओवरलोडिंग की तो ऑटो चालकों पर होगा एफआइआर
अधिक चुंगी वसूली में जांच के आदेश, वार्ता से पहले निगम का घेराव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement