पूर्णिया : ऑटो रिक्शा चालक संघ ऑटो पड़ाव और वन वे ट्रैफिक व्यवस्था खत्म करने की मांग को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल आरंभ करेगा. इस वजह से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इस मसले को लेकर जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों के साथ ऑटो संघ के सदस्यों की बैठक भी पूर्व में हुई थी. लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकल सका. दरअसल ऑटो चालकों का कहना है कि नगर निगम द्वारा भले ही टैक्स वसूली की जाती है, लेकिन उसके एवज में स्टैंड समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं करायी जाती है. वहीं मजबूरी में वाहनों को यत्र-तत्र खड़ा करना पड़ता है.
Advertisement
ऑटो चालकों के एक गुट की आज से हड़ताल, होगी परेशानी
पूर्णिया : ऑटो रिक्शा चालक संघ ऑटो पड़ाव और वन वे ट्रैफिक व्यवस्था खत्म करने की मांग को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल आरंभ करेगा. इस वजह से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इस मसले को लेकर जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों के साथ ऑटो संघ के सदस्यों की बैठक […]
ऐसे में गरीब ऑटो चालक पुलिस का कोपभाजन बनते हैं. इतना ही नहीं ऑटो चालक इस आड़ में अवैध वसूली भी करते हैं. मामला उस समय गरमाया था, जब हाल ही में पुलिस ने एक ऑटो चालक की पिटाई कर दी थी. वहीं दूसरी ओर बिहार स्टेट ऑटो रिक्शा चालक संघ ने हड़ताल का विरोध किया है. इस संघ के संयोजक कासिम भारती ने जिलाधिकारी को पत्र लिख कर कहा है कि बिना सर्वसम्मति के 26 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कुछ स्वार्थी तत्वों द्वारा कर दी गयी है.
जबकि संघ दुर्गापूजा और मुहर्रम को देखते हुए इस फैसले से असहमत है. श्री कासिम ने शंका व्यक्त करते हुए कहा है कि जब 26 सितंबर अधिकांश ऑटो चालक ऑटो चलायेंगे तो कुछ असामाजिक तत्व इसमें बाधा उत्पन्न कर सकते हैं. लिहाजा ऑटो चालकों के लिए सड़कों पर सुरक्षा-व्यवस्था की आवश्यकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement