27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ता जा रहा अतिक्रमण का दायरा

हरदा : मरंगा थाना क्षेत्र स्थित एनएच 31 पर कोलासी मोड़ से सतकोदरिया मोड़ तक बने सर्विस रोड के दोनों किनारे पर फुटकर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. इससे बस चालक, व्यापारी, स्कूली बच्चों सहित राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है. आये दिन यहां हादसे की आशंका बनी रहती है. एनएच […]

हरदा : मरंगा थाना क्षेत्र स्थित एनएच 31 पर कोलासी मोड़ से सतकोदरिया मोड़ तक बने सर्विस रोड के दोनों किनारे पर फुटकर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. इससे बस चालक, व्यापारी, स्कूली बच्चों सहित राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है. आये दिन यहां हादसे की आशंका बनी रहती है. एनएच होकर प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में वाहनों का परिचालन होता है. वही अतिक्रमण के बढ़ते दायरे के कारण सड़कें संकरी होती जा रही है.

जबकि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासनिक रवैया नगण्य रहा है. नतीजा है कि सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है. रविवार और बुधवार को यहां हाट लगने से स्थिति और भी अधिक दुभर हो जाती है. एनएच पर वनवे होने से घंटों जाम की समस्या करना पड़ता है. इसी प्रकार की स्थिति सतकोदरिया मोड़ से उच्च विद्यालय के मुख्य द्वार तक की है. ऐसे में वाहन परिचालन के लिए सड़क पर काफी कम स्थान शेष रह जाता है और अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. फलस्वरूप स्कूली बच्चे ससमय विद्यालय नहीं पहुंच पाते हैं. हाट के दिन तो सड़क पार करने में भी काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. स्कूली बच्चे एवं हाट कारोबारी जिला प्रशासन से सड़क के किनारे बसे दुकानदारों को खाली कराने तथा उच्च विद्यालय तक सड़क चौड़ीकरण करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें