कटिहार/पूिर्णया : कटिहार रेलवे स्टेशन परिसर में पूर्णिया हरदा से भागा 12 वर्षीय बालक मिला. वह अपनी सौतेली मां की प्रताड़ना से तंग आकर चार दिन पूर्व घर छोड़ कर भागा था. कटिहार रेलवे परिसर में भीख मांग कर वह पेट भर रहा था. चाइल्ड कल्याण समिति के साहिबा ग्रुप की नजर इस बच्चे पर पड़ी और उसने इसके बारे में जानकारी जुटायी. बच्चे ने बताया कि वह पूर्णिया हरदा का रहने वाला है तथा उसके पिता बीजल पंडित एक रिक्शा चालक हैं.
बच्चे ने बताया कि उसकी मां का निधन हो गया है. सौतेली मां का उसके प्रति अच्छा व्यवहार नहीं करती है. उसे मारती पीटती है तथा उसे कमा कर पैसा लाने को कहती है. ऐसा नहीं करने पर उसे खाना भी नहीं देती है. मौके पर संस्था के सचिव शिवानंद सिंह ने बताया कि पूरे वाकये में जीआरपी कटिहार का प्रशंसनीय सहयोग मिला तथा आवश्यक कार्रवाई के लिए बालक सीडब्लूसी कटिहार को सौंप दिया गया है.