हेडिंग : 10वीं के छात्र ने की आत्महत्या-मुंशीबाड़ी स्थित संत थॉमस स्कूल की घटना – रविवार की सुबह शौचालय में फंदे से लटका मिला रमेश उरांव का शव – मृतक छात्र कटिहार जिला के डंडखोरा थाना अंतर्गत गोरफर निवासी – परिजन ने लगाया हत्या का आरोप – तीन सदस्यीय चिकित्सक टीम ने किया पोस्टमार्टम फोटो:- 11 पूर्णिया 07परिचय:- शौचालय जिसमें छात्र ने किया आत्महत्या———————–प्रतिनिधि 4 पूर्णिया प्रश्नपत्र चोरी के आरोपित एक छात्र ने होस्टल के शौचालय में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. घटना सदर थाना क्षेत्र के मुंशीबाड़ी स्थित संत थॉमस स्कूल के परिसर स्थित होस्टल के शौचालय में हुई. मृतक छात्र रमेश उरांव (15) 10 वीं कक्षा का छात्र था. रविवार की सुबह शौच के लिए गये अन्य छात्रों ने रमेश को शौचालय में फंदे से लटके मृत देखा और उसकी सूचना स्कूल के प्राचार्य मथियस टेटे को दी. घटना की सूचना पर सदर पुलिस सदल बल स्कूल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक छात्र कटिहार जिले के डंडखोरा थाना अंतर्गत गोरफर निवासी बनवारी उरांव का पुत्र बताया जा रहा है. वह संत थॉमस स्कूल में 06 वीं कक्षा से होस्टल में रह कर पढ़ रहा था. सूचना पाकर सदर एसडीपीओ राजकुमार साह, सदर अंचल (अ) पुलिस निरीक्षक वैदिक पाठक व थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर घटना का जायजा लिया. मौके पर मौजूद स्कूल के प्राचार्य मथियस टेटे ने बताया कि जांच परीक्षा के प्रश्नपत्र चोरी होने के आरोप में मृतक रमेश से तीन दिन पूर्व पूछताछ की गयी थी. संभवत: इसी वजह से उसने आत्महत्या करने का फैसला कर लिया. वहीं सदर एसडीपीओ श्री साह ने भी इसे आत्महत्या बताते हुए कहा कि छात्र पर प्रश्नपत्र चोरी का आरोप लगा था. इससे उसे आत्मग्लानि हुई और फंदे से लटक कर आत्महत्या कर लिया. उन्होंने कहा कि पुलिस मौत से जुड़े अन्य बिंदुओं की पड़ताल भी कर रही है.
BREAKING NEWS
हेडिंग : 10वीं के छात्र ने की आत्महत्या
हेडिंग : 10वीं के छात्र ने की आत्महत्या-मुंशीबाड़ी स्थित संत थॉमस स्कूल की घटना – रविवार की सुबह शौचालय में फंदे से लटका मिला रमेश उरांव का शव – मृतक छात्र कटिहार जिला के डंडखोरा थाना अंतर्गत गोरफर निवासी – परिजन ने लगाया हत्या का आरोप – तीन सदस्यीय चिकित्सक टीम ने किया पोस्टमार्टम फोटो:- […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement