24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी को लेकर सख्ती, नियोजन ईकाइयों पर FIR की तैयारी

पूर्णिया : जिले में वर्ष 2003 से अब तक विभिन्न नियोजन इकाइयों के माध्यम से नियोजित फर्जी शिक्षकों की धड़कनें तेज होने लगी हैं. जिला शिक्षा विभाग ने सभी नियोजन इकाइयों को शनिवार तक वांछित कागजात उपलब्ध कराने का समय दिया है. वहीं निर्धारित समय सीमा में कागजात उपलब्ध नहीं कराने पर प्राथमिकी दर्ज कराने […]

पूर्णिया : जिले में वर्ष 2003 से अब तक विभिन्न नियोजन इकाइयों के माध्यम से नियोजित फर्जी शिक्षकों की धड़कनें तेज होने लगी हैं. जिला शिक्षा विभाग ने सभी नियोजन इकाइयों को शनिवार तक वांछित कागजात उपलब्ध कराने का समय दिया है. वहीं निर्धारित समय सीमा में कागजात उपलब्ध नहीं कराने पर प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी भी की जा रही है. ऐसे में फर्जी तरीके से नियोजित शिक्षकों की परेशानी बढ़ सकती है. वहीं इन शिक्षकों से संबंधित नियोजन इकाई पर भी कार्रवाई का खतरा मंडराने लगा है. दरअसल लंबे समय से चल रहे असहयोग के बाद राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया है.

इसके तहत फर्जी तरीके से नियोजित शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ ही उन्हें भुगतान किये गये राशि की वसूली करने का निर्णय हुआ है. संबंधित नियोजन इकाई के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज कराया जाना है.48 नियोजन इकाई के विरुद्ध कार्रवाई संभव जिले में शिक्षा विभाग के नये आदेश के बाद 48 नियोजन इकाइयों पर कार्रवाई का खतरा मंडराने लगा है. दरअसल इन नियोजन इकाइयों की ओर से बार-बार प्रतिवेदन के बावजूद मेधा सूची व अन्य आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराये जा रहे हैं. इनमें सबसे अधिक धमदाहा प्रखंड के 14 नियोजन इकाई शामिल हैं. जबकि सबसे कम सदर प्रखंड से 01 नियोजन इकाई ने दस्तावेज जमा नहीं कराया है. वही अमौर, बायसी, डगरुआ, श्रीनगर, बैसा व जलालगढ़ प्रखंड के सभी नियोजन इकाइयों ने दस्तावेज जमा करा दिये हैं.

इसके अलावा बनमनखी के 09, बीकोठी व भवानीपुर के 08, केनगर के 06 तथा रूपौली के 02 नियोजन इकाइयों की ओर से दस्तावेज जमा नहीं कराये गये हैं. खास बात यह है कि धमदाहा प्रखंड के दमगाड़ा व केनगर के सहरा पंचायत से अब तक सभी मेधा सूची अप्राप्त हैं. सबसे अधिक मेधा सूची वर्ष 2003 के लंबित हैं.सोमवार की बैठक में होगा कार्रवाई पर फैसलानियोजन संबंधि कागजात निगरानी के समक्ष उपलब्ध नहीं कराने वाले नियोजन इकाइयों के विरुद्ध कार्रवाई पर अंतिम निर्णय सोमवार को होगा. इसके लिए जिला शिक्षा विभाग की एक बैठक होनी है. हालांकि यह तय माना जा रहा है कि बैठक में नियोजन इकाइयों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने पर मुहर लग जायेगी. क्योंकि शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार अगर जिला स्तर से शीघ्र ही यह कार्रवाई नहीं की गयी तो डीइओ और डीपीओ पर भी कार्रवाई की गाज गिर सकती है.

लिहाजा शनिवार तक जिन नियोजन इकाइयों की ओर से दस्तावेज जमा नहीं कराये गये, उनके विरुद्ध कार्रवाई हो सकती है.इन्होंने जमा नहीं कराया है मेधा सूचीप्रखंड – नियोजन इकाईभवानीपुर – सुरैती, श्रीपुर मिलिक, गोदवारा पतकेली, लाठी, सोनमा, बड़हरी, रघुनाथपुर, जावेधमदाहा – दमगड़ा, धमदाहा दक्षिण, धमदाहा पूर्व, नीरपुर, विष्णुपुर, कुंआड़ी, इटहरी, राजघाट गरैल, दमैली, चंपावती, सरसी, रंगपुरा उत्तर, मोगलिया पुरंदाहा पश्चिम, धमदाहा प्रखंडरूपौली – विजय मोहनपुर, गोड़ियर पश्चिमबीकोठी – सुखसेना पूरब, निपनिया, गौरीपुर, मटिहानी, नाथपुर, लक्ष्मीपुर, भत्तसारा, पटराहाकेनगर – सहरा, गणेशपुर, कोहबरा, झुन्नी इस्तंबरार, परोरा, पोठिया रामपुरबनमनखी – धरहरा चकला भनाई, बहोरा, जियनगंज, मझुआ प्रेमराज, रामनगर फरसाही मिलिक, गंगापुर, मोहनिया चकला, महाराजगंज-01, नगर पंचायत बनमनखीसदर मुख्यालय – सदर मुख्यालयटिप्पणी – 48 नियोजन इकाइयों से अब तक मेधा सूची प्राप्त नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें