जानकीनगर/बनमनखी : अनुमंडल क्षेत्र को पूर्णत: शराब मुक्त करने की दिशा में अनुमंडल प्रशासन पूर्णत: गंभीर है. इसी मद्देनजर अनुमंडल सभागार में जीविका कर्मियों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार ने किया. बैठक में उपस्थित जीविका की दीदीयों को संबोधित करते हुए एसडीएम श्री कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा लागू शराबबंदी कानून काफी सख्त है और
अनुमंडल प्रशासन इसके प्रति अत्यंत गंभीर है. हम सबों की प्राथमिकता अनुमंडल क्षेत्र को शराब मुक्त करना है और यह तभी संभव है जब आपका सहयोग पूर्णरूपेण मिलेगा. उन्होंने कहा कि आप अपने कार्यक्षेत्र में आम जनों को शराब के पीने से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करे.
ताकि शराब की बुराइयों से प्रेरित होकर ऐसे लोग सामान्य जिंदगी जीने की ओर अग्रसर हो. शराब की बुरी लत से कितने घरों की बरबादी हुई वो आप सबों के सामने है. अपने जीवन की गाढ़ी कमाई जिन्होंने शराब में लगा दी उनका घर-परिवार तिनके की तरह बिखर गया. वहीं एसडीपीओ श्री कुमार ने कहा कि आप महिलाएं अपने-अपने घरों की धुरी हैं, आप जैसा चाहेंगे आपका परिवार वैसा ही बनेगा. बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम भगत यादव, प्रभारी थानाध्यक्ष बनमनखी संतोष मंडल, पुअनि वीरेंद्र सिंह, जानकीनगर सअनि मदुशुदन मंडल, पुअनि मुकेश कुमार मौजूद थे.