पूर्णिया : भाकपा मार्क्सवादी ने पूर्णिया में बढ़ रहे अपराध पर चिंता जतायी है. जिला मुख्यालय में उपेंद्र प्रसाद मेहता और बीकोठी में शैलेश सिंह की जघन्य हत्या की निंदा करते हुए जिला मंत्री सुनील सिंह एवं राजीव कुमार सिंह ने मृतक परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी तथा बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने की मांग की है.
कहा है कि अपराधियों का मनोबल बढ़ा है और प्रशासन मूकदर्शक बना है. वहीं लोजपा जिलाध्यक्ष माधव सिंह एवं पार्टी के नेता गोपाल मंडल एवं बद्री प्रसाद मेहता ने प्राइवेट कंपनी कर्मी शैलेश कुमार की हत्या की निंदा करते हुए कहा है कि महिंद्रा फाइनांस कंपनी अपराधी किस्म के लोगों को फाइनांस करती है और दूसरी ओर बकाया वसूलने के लिए एजेंट बहाल करती है. लेकिन उसके जीवन सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं करती है. लोजपा ने महिंद्रा फाइनांस कंपनी को शैलेश के परिजन को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है.