प्रखंड मुख्यालय का सीपीआइ ने किया घेराव रूपौली. बाढ़ से त्रस्त सीपीआइ के सैकड़ों समर्थकों ने प्रखंड मुख्यालय का घेराव किया. बाद में यह सभा के रूप में तब्दील हो गया. सभा का संचालन सीपीआइ के अंचल मंत्री विकास चंद्र मंडल कर रहे थे. सभा को सीपीआई के वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि बाढ़ के राहत के नाम पर सरकारी तंत्र खानापूर्ति कर रहे हैं. राहत के नाम पर मात्र दो किलो चूड़ा मिला जो प्रसाद साबित हुआ. यदि ठीक तरह से राहत सामग्री और पैसा वितरण नहीं कया गया तो आंदोलन तेज कर दिया जायेगा. जिला सचिव शिव कुमार यादव ने कहा कि एक भी राहत शिविर नहीं चल रहा है. अब तक रिलीफ की राशि का वितरण नहीं हुआ ना ही पशु का चारा. उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ठीक तरह से प्रभावित लोगों को राहत नहीं पहुंचाया तो आंदोलन आक्रामक किया जायेगा. सीपीआई के एक शिष्ट मंडल ने बारह सूत्री मांग पत्र के साथ डीसीएलआर को दिया गया. जिसमें बाढ़ पीड़ित को अविलंब राशि उपलब्ध कराया जाये, विजय लालगंज पंचायत में वृद्धापेंशन वितरण कराया जाये, केला किसान को अविलंब मुआवजा दिया जाये. बाढ़ पीड़ित को शिविर में भोजन चालू किया जाये, सुनीलनगर के वासी के बीच वासगीत परचा निर्गत किया जाये, गरीब भूमिहीन को 5 डिसमिल जमीन दिया जाये, आंगनबाड़ी सेविका को दस हजार वेतन दिया जाये, आशा कार्यकर्ता को वेतनमान किया जाये, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों को निजीकरण से बचाया जाये, राशन कार्ड से वंचित को कार्ड उपलब्ध कराया जाये, 60 वर्ष से ऊपर के किसान को 300 रुपये प्रतिमाह दिया जाये, पुरानी नंदगोला के विस्थापित परिवार को अविलंब जमीन मुहैया कराया जाये सहित अन्य मांगे शामिल थे.फोटो: 2 पूर्णिया 18परिचय- प्रखंड कार्यालय का घेराव करते सीपीआई कार्यकर्ता
BREAKING NEWS
प्रखंड मुख्यालय का सीपीआइ ने किया घेराव
प्रखंड मुख्यालय का सीपीआइ ने किया घेराव रूपौली. बाढ़ से त्रस्त सीपीआइ के सैकड़ों समर्थकों ने प्रखंड मुख्यालय का घेराव किया. बाद में यह सभा के रूप में तब्दील हो गया. सभा का संचालन सीपीआइ के अंचल मंत्री विकास चंद्र मंडल कर रहे थे. सभा को सीपीआई के वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement