21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हल फैक्टरी मालिक की हत्या का खुलासा, दो गिरफ्तार

पूर्णिया : मरंगा थाना क्षेत्र के वियाडा स्थित हल फैक्टरी मालिक उपेंद्र प्रसाद महतो की हत्या कांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सफल उद्भेदन कर हत्या में संलिप्त दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा हत्या में प्रयुक्त लोहे के रड को भी बरामद कर लिया गया. उक्त जानकारी देते हुए एसपी […]

पूर्णिया : मरंगा थाना क्षेत्र के वियाडा स्थित हल फैक्टरी मालिक उपेंद्र प्रसाद महतो की हत्या कांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सफल उद्भेदन कर हत्या में संलिप्त दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा हत्या में प्रयुक्त लोहे के रड को भी बरामद कर लिया गया. उक्त जानकारी देते हुए एसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मृतक का 14 वर्षीय पुत्र संजीत प्रसाद महतो एवं उनकी पत्नी फुलवंती देवी है.

उक्त दोनों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. एसपी ने बताया कि पुलिस ने उस बिछावन को भी बरामद कर लिया है, जिस पर उपेंद्र के खून के छींटे लगे हुए हैं. बताया कि घटना का मुख्य कारण मृतक अपने पत्नी एवं पुत्र को काफी प्रताड़ित किया करता था. संजीत स्थानीय एक निजी स्कूल में पढ़ता था. मृतक द्वारा उसकी पढ़ाई भी छुड़ा दी गयी थी. जिसके कारण संजीत व फुलवंती देवी टीवी पर प्रसारित सीरियल सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल से प्रभावित होकर घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि संजीत ने अपने पिता की हत्या पूरी योजना के साथ की.

इस कांड में उसकी मां ने भी साथ दिया. पिता को मारने से उनकी सारी संपत्ति संजीत की हो जाती और उसकी मां भी पिता के प्रताड़ना से मुक्त हो जाती. पुलिस ने अनुसंधान में पाया कि साक्ष्य छुपाने में मृतक की पत्नी भी शामिल थी. हत्या में प्रयुक्त लोहे के रड पर खून के निशान हैं, जिसकी जांच हेतु एफएसएल को भेजा जा रहा है. एफएसएल रिपोर्ट के आने के बाद कांड का त्वरित विचारण हेतु न्यायालय से अनुरोध किया जायेगा. बताया कि संजीत का मामला किशोर न्याय वार्ड द्वारा किया जायेगा. सनद रहे कि हल फैक्टरी मालिक उपेंद्र प्रसाद मेहता की बुधवार देर रात लोहे के रड से पीट कर हत्या कर दी गयी थी. वियाडा स्थित उनके घर की सीढी पर खून से लथपथ उनकी लाश मिली. उनके सिर में जख्म थे. मृतक कटिहार जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिलमारा गांव के निवासी थे. हत्याकांड के उद्भेदन में मरंगा थानाध्यक्ष देवराज राय, अवर निरीक्षक मनुतोष कुमार, बी तिवारी, विजय प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक ललितेश्वर झा सहित सशस्त्र बल शामिल थे. फोटो:- 02 पूर्णिया 05परिचय:- हत्या में प्रयुक्त बरामद रड के साथ एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें