21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोट डबलर फानूस के जीवित होने को लेकर डीआइजी को आवेदन

पूर्णिया : जानकीनगर थाना क्षत्र के विनोबा ग्राम के नोट डबलर फानूस की मौत के गुजरे एक वर्ष बाद उसके जीवित होने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने डीआइजी को आवेदन देकर सीबीआइ से जांच कराने की मांग की है. करीब आठ दर्जन लोगों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन में कहा गया है कि फानूस न तो […]

पूर्णिया : जानकीनगर थाना क्षत्र के विनोबा ग्राम के नोट डबलर फानूस की मौत के गुजरे एक वर्ष बाद उसके जीवित होने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने डीआइजी को आवेदन देकर सीबीआइ से जांच कराने की मांग की है. करीब आठ दर्जन लोगों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन में कहा गया है कि फानूस न तो मरा है और न ही उसे किसी ने मारा है. वह अभी जिंदा है. उसके उपर किसी बड़े राजनीतिक व्यक्ति का बरदहस्त है. ग्रामीणों ने डीआइजी को विश्वास दिलाते हुए कहा कि फानूस के घर के वातावरण से ऐसा प्रतीत होता है कि फानूस वर्तमान में जिंदा है.

आवेदन में यह भी कहा गया है कि जानकीनगर थाना कांड संख्या 98/15 में पुलिस ने जिस फानूस को मृत साबित किया, वह कौन व्यक्ति था. मामले को लेकर डीआइजी उपेंद्र प्रसाद सिन्हा ने बताया कि फानूस के संबंध में ग्रामीणों द्वारा आवेदन दिया गया है. फानूस के जीवित होने का मामला अफवाह प्रतीत होता है. फिर भी मामले की जांच करायी जायेगी. उल्लेखनीय है कि एक महीने में नोट डबल करने वाला मास्टर माइंड मो फानूस हजारों लोगों का करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गया.

इसमें उसके सभी रिश्तेदार एवं कुछ अभिकर्ता सक्रिय रूप से काम कर फानूस को रुपये बटोर कर देते थे. कुछ महीने पूर्व आर्थिक अपराध इकाई द्वारा फानूस के नाम से करोड़ों रुपये की संपत्ति पूर्णिया और कटिहार में होने की जानकारी दी गयी थी. इसके अलावा फानूस के पास पांच लग्जरी वाहन भी उसके नाम से हैं. कई पीड़ित लोग अपनी लड़की की शादी के रुपये फानूस के बैंक में डबल करने दिये थे. फानूस के द्वारा वैसे लोगों के भी रुपये नहीं लौटाये गये थे. यह मामला जानकीनगर थाना में लंबित है. फोटो:- 02 पूर्णिया 06परिचय:- डीआइजी से मिल कर वापस निकलते ग्रामीण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें