पूर्णिया : पेट्रोलियम पदार्थों तथा दलहन समेत सभी प्रकार के खाने-पीने की वस्तुओं के मूल्य में वृद्धि को लेकर जिला युवा राजद की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आरएनसाह चौक पर पुतला फूंका गया. इस अवसर पर युवा राजद अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि अंतराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है. जबकि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार बड़ी-बड़ी तेल कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमत में वृद्धि कर रही है. इससे आवागमन से लेकर सभी प्रकार की आवश्यक वस्तुओं की कीमत बढ़ रही है.
कहा कि पहले से कमर तोड़ महंगाई की मार आम गरीब एवं पिछड़ा समाज झेल रहा है. ऐसे में मूल्य वृद्धि आम लोगों पर दोहरा संकट बढ़ायेगा. इससे प्रतीत होता है कि केंद्र सरकार गरीबों, पिछड़ों अति पिछड़ों की नहीं, अपितु पूंजीपतियों की सरकार है. कहा कि केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए युवा राजद ने शंखनाद फूक दिया है. पुला दहन का नेतृत्व युवा राजद जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने की. मौके पर युवा राजद प्रदेश महासचिव अभय कुमार सिन्हा, शंकर ब्रह्माचारी, मो सोहिल, दिलीप कुमार यादव, भानु कुमार, संजीव कुमार यादव, मो जफीर, चंद्रशेखर राय, राजकुमार साह, विवेक कुमार, संजीव शुभम, सन्नी कुमार, मो अब्दुर राजिक, सुरेंद्र यादव, प्रदीप यादव, उपेंद्र सिंह यादव, पिंकू यादव आदि शामिल थे. फोटो:- 02 पूर्णिया 13परिचय:- पुतला दहन करते युवा राजद कार्यकर्ता