रूपौली : रेफरल अस्पताल में मंगलवार को नवजात की मौत पर परिजनों ने जम कर हंगामा किया तथा बच्चे के मौत के लिए इलाज में लापरवाही को कारण बताया. बाद में चिकित्सकों के समझाने-बुझाने पर परिजन शांत हुए . इस संबंध में पीड़ित मृतक नवजात की मां जूली परवीन ने बताया कि सुबह में लड़का पैदा हुआ था
. तत्काल ही चिकित्सकों को सूचना दी गयी थी लेकिन चिकित्सक एवं नर्स की लापरवाही की वजह से उसकी मौत हो गयी. इतना ही नहीं काफी गुहार लगाने के बाद भी डॉक्टर या नर्स उसे देखने नहीं आया, जबकि ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ विपिन कुमार ने बताया कि किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती गयी. जन्म लेने के बाद से ही सांस लेने के दौरान बच्चे का फेफड़ा नहीं फूल रहा था. इसकी वजह यह थी कि नवजात के फेफड़े के ऊपर ज्वाइंटनुमा हड्डी था. इसी वजह से उसकी मौत हुई. हालांकि जन्म के बाद ही बच्चे को रेफर कर दिया गया.