27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीडीएस दुकानदार के विरुद्ध ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

मीरगंज : थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपसपुर खगहा पंचायत के ललित ग्राम वार्ड नंबर 07 में पीडीएस दुकानदार लड्डू कुमार मंडल पर फरजी तरीके से पीडीएस का लाइसेंस प्राप्त करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि पूर्व में दुकान का लाइसेंस वार्ड नंबर 06 निवासी दुल्ला हेंब्रम […]

मीरगंज : थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपसपुर खगहा पंचायत के ललित ग्राम वार्ड नंबर 07 में पीडीएस दुकानदार लड्डू कुमार मंडल पर फरजी तरीके से पीडीएस का लाइसेंस प्राप्त करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि पूर्व में दुकान का लाइसेंस वार्ड नंबर 06 निवासी दुल्ला हेंब्रम की पत्नी तालामय देवी के नाम से था. लेकिन चार वर्ष उपरांत उसकी मौत होने पर लड्डू ने फरजी तरीके से खुद को तालामय देवी का पोषपुत्र बता कर लाइसेंस प्राप्त कर लिया. ग्रामीणों का आरोप था कि पीडीएस दुकानदार द्वारा अब मनमाने ढंग से राशन-केरोसिन का वितरण किया जाता है.

ग्रामीणों के अनुसार, दुकानदार को पंचायत सेवक का भी संरक्षण प्राप्त है. दोनों के मिलीभगत से कुछ राशन कार्डों में भी गड़बड़ी की गयी है. एक घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि बाद में उप मुखिया नीमा देवी, सुबोध यादव, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार, सरपंच गीता देवी आदि

द्वारा समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया गया. मौके पर सोमा खातून, मरियम खातून, दुखनी देवी, मीरा देवी, संतोला देवी, मो करीम, लाल शिव, सुमित्रा देवी, कला देवी आदि मौजूद थे. एसडीएम पवन कुमार मंडल ने बताया कि फिलहाल आशय की लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. मामले की जांच कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें