28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी-सीमांचल से सौतेलापन कर रही सरकार : इदरीश

पूर्णिया : सीएम नीतीश कुमार कोसी-सीमांचल के बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं. मुसलिम बाहुल्य बायसी अनुमंडल के बाढ़ प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा नहीं मिला. वही सर्वे के नाम पर जिला प्रशासन जनता को गुमराह कर रही है. उक्त बातें लोजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो इदरीश ने सोमवार […]

पूर्णिया : सीएम नीतीश कुमार कोसी-सीमांचल के बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं. मुसलिम बाहुल्य बायसी अनुमंडल के बाढ़ प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा नहीं मिला. वही सर्वे के नाम पर जिला प्रशासन जनता को गुमराह कर रही है. उक्त बातें लोजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो इदरीश ने सोमवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजना गरीबों को सस्ते दाम पर अनाज मुहैया कराना है,

लेकिन जिला प्रशासन के मिलीभगत से सरकारी अनाज का कालाबाजारी किया जा रहा है. लोजपा नेता ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों के लिए कई योजनाएं चला रही है, लेकिन बिहार के गरीब आज भी इन योजनाओं से मरहूम हैं. सरकारी अस्पताओं में डॉक्टर और दवा का घोर अभाव है. वही पार्टी के प्रदेश महासचिव ललन पासवान व जिला प्रभारी रंजीत कुमार ने कहा कि बिहार में शराब से ज्यादा सत्ता का नशा सिर चढ़ कर बोल रहा है.

शराबबंदी के नाम पर राज्य सरकार बिहार में काला कानून लाना चाहती है. वही नीतीश को सूबे के गिड़ती कानून व्यवस्था की कोई चिंता नहीं है. डॉक्टर व व्यापरियों से रंगदारी मांगी जा रही है. राज्य में राजनीतिक हत्याओं का दौर शुरु हो गया है और एनडीए नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है. नेताद्वय ने कहा कि राज्य सरकार दलित छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. जहरीली शराब पीने से दलित मर रहे हैं. वही उन्हें वोट बैंक के लिए इस्तेमाल करने वाले नेता इसे जहरीले भोजन से मौत बताते हैं. कहा कि वर्तमान परिस्थितियों सूबे में राष्ट्रपति शासन के अलावा कोई अन्य विकल्प नजर नहीं आ रहा है. मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष माधव सिंह, राजकिशोर मिश्रा उर्फ मुन्ना मिश्रा, बद्री प्रसाद मेहता, बैद्यनाथ सिंह, बिहारी लाल पासवान, विक्रम पासवान, गोपाल मंडल, पूनम रजक, अनिल कुमार उरांव, संतोष पासवान, श्रवण पासवान, कृष्णानंद चौधरी, पंकज पासवान, अनिल सिंह, उमे लाल उरांव, प्रो सदानंद यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें