Advertisement
प्रॉपर्टी डीलर डकैती कांड में सात आरोपी गिरफ्तार
बक्साघाट रोड के कौशिकनगर स्थित प्रॉपर्टी डीलर के घर 11 अगस्त को हुई थी डकैती पुलिस टीम अब अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए कर रही है छापेमारी पूर्णिया : बक्साघाट रोड के कौशिकनगर स्थित प्रॉपर्टी डीलर श्याम राय के घर 11 अगस्त की देर रात हुई डकैती कांड में पुलिस को महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल […]
बक्साघाट रोड के कौशिकनगर स्थित प्रॉपर्टी डीलर के घर 11 अगस्त को हुई थी डकैती
पुलिस टीम अब अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए कर रही है छापेमारी
पूर्णिया : बक्साघाट रोड के कौशिकनगर स्थित प्रॉपर्टी डीलर श्याम राय के घर 11 अगस्त की देर रात हुई डकैती कांड में पुलिस को महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है. पुलिस को इस कांड में संलिप्त सात अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली है. गिरफ्तार अपराधियों में दो अररिया व पांच पूर्णिया जिले के बताये जा रहे हैं.
हालांकि, एसपी निशांत कुमार तिवारी ने डकैती कांड के उद्भेदन के निकट पहुंचने की जानकारी दी है और अगले 24 घंटे में अन्य संलिप्त अपराधियों के पकड़े जाने की संभावना जतायी है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पुलिस टीम शुक्रवार को अररिया जिले के विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी में जुटी रही. बताया जा रहा है कि देर संध्या तक जोगबनी क्षेत्र में छापेमारी जारी थी.
जानकारी अनुसार इस डाका कांड मामले में पुलिस की विशेष टीम ने अररिया जिले के शातिर अपराधी मो तजमूल एवं निजाम को दबोच लिया है, जिसकी निशानदेही पर कसबा थाना क्षेत्र के सदवैली स्थित बथनाहा गांव के मो अख्तर व मो रज्जाक नदाफ को पकड़ने में कामयाबी हासिल मिली है.
उक्त अपराधियों से पूछताछ के उपरांत श्रीनगर थाना के खोखा दक्षिण के चांदघाट निवासी मो अताबुर एवं मो नौशाद को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी अभियान तेज करते हुए केनगर थाना क्षेत्र के चूनापुर रोड स्थित बली टोला के मो अकबर को गिरफ्तार किया गया.
उक्त सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी गुरूवार की देर रात से आरंभ हुई, जो शुक्रवार की अहले सुबह तक जारी रही. सूत्रों के अनुसार डाका कांड में 14 अपराधियों की संलिप्तता बतायी जा रही है.
पुलिस सात अन्य अपराधियों की तलाश कर रही है, जो पकड़ से फिलहाल दूर हैं. अब तक की गिरफ्तारी में पुलिस को लूटे गये समान प्राप्त नहीं हुए हैं, लेकिन पुलिस उन सामानों के काफी करीब पहुंच चुकी है. बहरहाल शनिवार तक कांड का उद्भेदन तय माना जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement