27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोटर मैकेनिक की पीट कर हत्या

मित्र गिरफ्तार सिटी-कसबा सड़क के किनारे पानी से बरामद किया गया शव पूर्णिया : अज्ञात हमलावरों ने एक मोटर मैकेनिक की राॅड से पीट-पीट कर हत्या उस समय कर दी, जब वह अपने मित्र के साथ बाइक से घर लौट रहा था. घटना सदर थाना क्षेत्र के जबनपुर रेलवे गुमटी के निकट मंगलवार रात नौ […]

मित्र गिरफ्तार

सिटी-कसबा सड़क के किनारे पानी से बरामद किया गया शव

पूर्णिया : अज्ञात हमलावरों ने एक मोटर मैकेनिक की राॅड से पीट-पीट कर हत्या उस समय कर दी, जब वह अपने मित्र के साथ बाइक से घर लौट रहा था. घटना सदर थाना क्षेत्र के जबनपुर रेलवे गुमटी के निकट मंगलवार रात नौ बजे के आसपास की बतायी जाती है. मृतक मो मुस्तफा (32) पूर्णिया सिटी स्थित नया टोला निवासी था. पुलिस ने उसका शव सिटी-कसबा सड़क के किनारे पानी से बरामद किया.

जिस पल्सर बाइक पर वह सवार था, वह भी शव के निकट पाया गया है. मामले को लेकर पुलिस ने शक के आधार पर मृतक के मित्र सिटी स्थित पासी टोला निवासी राजा को गिरफ्तार कर लिया है. राजा पेशे से चालक है और खुद का मैजिक वाहन चलाता है. घटना के समय मुस्तफा व राजा एक साथ थे.

मुस्तफा व राजा गया था कसबा : मृतक के भाई मो मुर्तजा ने बताया कि मुस्तफा व राजा देर शाम एक साथ बाइक से कसबा एक मजदूर को छोड़ने गया था.

वापसी में जबनपुर रेलवे गुमटी के पास उसके भाई पर रॉड से हमला कर मार दिया गया. बुधवार की सुबह उसका शव सड़क किनारे पानी में देखा गया. वहीं राजा के पिता मो फैयाज ने बताया कि राजा बुधवार की रात घायल अवस्था में घर पहुंचा और घटना की सूचना देने के बाद सदर थाना पुलिस को जानकारी देने चला गया. राजा ने बताया कि वह मुस्तफा के साथ बाइक से कसबा से घर लौट रहा था. इसी दौरान रेलवे गुमटी के निकट चार चक्का वाहन पर सवार चार से पांच लोगों ने लोहे के रॉड से उन दोनों पर हमला कर दिया.

राजा जख्मी हालत में बाइक छोड़ कर जान बचा कर भागा और थाना पहुंच कर पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने राजा को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और घटनास्थल पर पहुंच कर मुस्तफा की खोजबीन शुरू की, परंतु घटनास्थल के आसपास मुस्तफा नहीं मिलने पर पुलिस वापस हो गयी. बुधवार की सुबह पुलिस ने मुस्तफा का शव व बाइक रेलवे गुमटी के निकट सड़क किनारे पानी से बरामद किया.

परिजनों ने मचाया हंगामा

मुस्तफा की शव बरामदगी के बाद उसके परिजनों ने सदर थाना पहुंच कर हंगामा शुरू किया. परिजन मुस्तफा के मित्र राजा पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. कुछ वार्ड पार्षदों के हस्तक्षेप पर मामला तब शांत हुआ, जब पुलिस ने राजा को गिरफ्तार कर लिया. परिजन की सहमति पर पुलिस ने मुस्तफा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इधर मृतक की पत्नी अफसाना खातून का रो-रो कर बुरा हाल है. वर्ष 2006 में उसका विवाह हुआ और तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. पत्नी ने बताया कि उसके पति की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. मंगलवार की शाम सात बजे जब वह घर लौटे तो राजा का फोन आया और वह उसके पास चले गये. बताया कि जब से राजा से उसकी मित्रता हुई, तब से प्रतिदिन शराब पीने लगा था. उन्होंने राजा पर ही मुस्तफा की हत्या का आरोप लगाया.

मृतक के भाई युसुफ के बयान पर राजा के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है. हत्या को लेकर पुलिस राजा से गहन पूछताछ कर रही है. शीघ्र ही हत्या के कारण का पता चल जायेगा. प्रेम-प्रसंग के अलावा अन्य कारणों पर भी अनुसंधान किया जा रहा है.

प्रशांत भारद्वाज, सदर थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें