एसएनसीयू की नर्स बोली, बच्चा लौटाया जा चुका है
Advertisement
सदर अस्पताल से बच्चा गायब, हंगामा
एसएनसीयू की नर्स बोली, बच्चा लौटाया जा चुका है पूर्णिया : सदर अस्पताल के एसएनसीयू से सोमवार की शाम छह दिन का बच्चा गायब हो जाने के बाद परिजनों ने जम कर हंगामा किया. मौके पर केहाट पुलिस ने पहुंच कर भीड़ को शांत कराया. गायब बच्चे के पिता भवानीपुर थाना अंतर्गत जावे कुसहा के […]
पूर्णिया : सदर अस्पताल के एसएनसीयू से सोमवार की शाम छह दिन का बच्चा गायब हो जाने के बाद परिजनों ने जम कर हंगामा किया. मौके पर केहाट पुलिस ने पहुंच कर भीड़ को शांत कराया. गायब बच्चे के पिता भवानीपुर थाना अंतर्गत जावे कुसहा के सुबोध कुमार भगत व मां आशा देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. इधर एसएनसीयू के कर्मी गायब बच्चे के मामले में चुप्पी साधे रहे. वहीं बच्चे के माता-पिता रो-रो कर बच्चे की वापसी की मांग कर रहे थे.
नर्स की बात सुन रह गये भौचक
पीड़ित पिता ने बताया कि उसके बच्चे का जन्म 28 जुलाई के दोपहर स्थानीय निजी नर्सिंग होम में हुआ था. इसी दिन शाम में स्थिति बिगड़ता देख उसे सदर अस्पताल के एसएनसीयू में भरती कराया गया.
सदर अस्पताल से…
इसके बाद प्रतिदिन बच्चे को वे लोग देखने के लिए आते रहे. सोमवार की शाम बच्चे का इलाज हो जाने के बाद वह स्वस्थ हो गया और सोमवार की शाम उसे लेने एसएनसीयू गये, जहां नर्स ने बताया कि उसका बच्चे उसे सुपुर्द किया जा चुका है. यह सुन कर वह भौचक रह गये और बच्चे नहीं मिलने की बात बतायी. इस पर अस्पताल कर्मी ने अपनी बात दुहरा कर पल्ला झाड़ लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement