एमएनडी बहाली में बरती जा रही थी धांधली
Advertisement
डीएम ने लगायी रोक
एमएनडी बहाली में बरती जा रही थी धांधली स्वास्थ्य विभाग में एमएनडी एवं पारा मेडिकल कर्मी के बहाली में धांधली की शिकायत पर डीएम पंकज कुमार पाल ने तत्काल रोक लगा दी है. साथ ही पूरे मामले का जांच का जिम्मा एडीएम डा रविंद्र नाथ को सौंपा है. उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर ने 19 […]
स्वास्थ्य विभाग में एमएनडी एवं पारा मेडिकल कर्मी के बहाली में धांधली की शिकायत पर डीएम पंकज कुमार पाल ने तत्काल रोक लगा दी है. साथ ही पूरे मामले का जांच का जिम्मा एडीएम डा रविंद्र नाथ को सौंपा है. उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर ने 19 जुलाई को ‘एक अभ्यर्थी की दो पदों पर बहाली’ शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद डीएम ने खबर को संज्ञान में लेते हुए यह कार्रवाई की है.
पूर्णिया : जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा एमएनडी एवं पारा मेडिकल कर्मी की बहाली की प्रक्रिया पिछले दिनों चल रही थी. लेकिन एमएनडी की बहाली में योग्यता, अनुभव व प्रशिक्षण आदि को दर किनार करते हुए जिले के तमाम पीएचसी के लिए एमएनडी एवं पारा मेडिकल कर्मी की बहाली आरंभ की गयी थी. हालांकि कुछ अभ्यर्थियों का आरोप था कि नियोजन प्रक्रिया में नियमों की अनदेखी करते हुए बहाली की गयी है.
प्रभात खबर ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और मंगलवार को इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया. वही खबर पर संज्ञान लेते हुए डीएम पंकज कुमार पाल ने बहाली प्रक्रिया पर तत्काल प्रभाव से रोक का आदेश निर्गत कर दिया. डीएम ने पूरी बहाली प्रक्रिया की जांच का जिम्मा एडीएम डा रविंद्र नाथ को सौंप दिया है. डीएम के इस कार्रवाई से पूरे स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मचा है.
अब पूरे मामले की जांच करेंगे एडीएम
एमएनडी व पारा मेडिकल कर्मियों की बहाली में स्वास्थ्य समिति द्वारा बरती जा रही धांधली का मामला सामने आने के बाद डीएम ने इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है. वही मामले की जांच का जिम्मे एडीएम डा रवींद्र नाथ को सौंपा है. डीएम ने इस बाबत जारी पत्र में पूरी प्रक्रिया की जांच का आदेश दिया है. साथ ही यह भी स्पष्ट करने को कहा गया है कि नियोजन में किन-किन तकनीकी बिंदुओं की अनदेखी की गयी है. एडीएम को पूरे प्रकरण में अधिकारियों की संलिप्तता संबंधी जांच का भी जिम्मा सौंपा गया है. जाहिर है इससे विभागीय अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement