पूर्णिया : डगरूआ थाना क्षेत्र की घटना
Advertisement
हादसे में दो कांवरिये की मौत, तीन घायल
पूर्णिया : डगरूआ थाना क्षेत्र की घटना पूर्णिया : डगरूआ थाना क्षेत्र के लालबालू के पास सड़क हादसे में दो कांवरिये की मौत घटनास्थल पर हो गयी जबकि तीन घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भरती कराया गया. घटना बुधवार शाम की बतायी जा रही है. मृतकों में सिलीगुड़ी(बंगाल) के आनंद अग्रवाल (35) […]
पूर्णिया : डगरूआ थाना क्षेत्र के लालबालू के पास सड़क हादसे में दो कांवरिये की मौत घटनास्थल पर हो गयी जबकि तीन घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भरती कराया गया. घटना बुधवार शाम की बतायी जा रही है. मृतकों में सिलीगुड़ी(बंगाल) के आनंद अग्रवाल (35) व शिव अग्रवाल (34) शामिल हैं. वहीं घायलों में सिलीगुड़ी के हर्ष अग्रवाल, आर्यन अग्रवाल व वाहन चालक कांछा शामिल है. सभी की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है.
वाहन के टायर फटने से हुई दुर्घटना : मृतक व घायलों के मित्र विक्की अग्रवाल व राकेश अग्रवाल ने बताया कि वे लोग दो वाहनों पर सवार होकर देवघर जा रहे थे. पीछे वाले वाहन पर मृतक आनंद अग्रवाल एवं शिव अग्रवाल आदि सवार थे. इसी दौरान लालबालू के पास वाहन के अगले चक्का का टायर फट गया और वाहन का संतुलन बिगड़ गया. वाहन सड़क पर ही कई
हादसे में दो…
पलटी खाते हुए किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकरायी. इससे आनंद व शिव की मौत हो गयी और हर्ष, आर्यन व चालक कांछा गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनीष कुमार सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे. दो शवों को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया. घायलों का इलाज स्थानीय निजी अस्पताल में चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement