हादसा. पूिर्णया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र िस्थत खखरैली गांव के पास की घटना
Advertisement
स्काॅर्पियो ने नौ को रौंदा, पांच मरे
हादसा. पूिर्णया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र िस्थत खखरैली गांव के पास की घटना चार घायल सभी मृतक खखरैली गांव के थे रहनेवाले विरोध में लोगों ने बेलौरी-सोनौली मार्ग को किया जाम मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख का मुआवजा पूर्णिया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खखरैली गांव के पास गुरुवार को एक तेज रफ्तार स्काॅर्पियो […]
चार घायल
सभी मृतक खखरैली गांव के
थे रहनेवाले
विरोध में लोगों ने बेलौरी-सोनौली मार्ग को किया जाम
मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख का मुआवजा
पूर्णिया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खखरैली गांव के पास गुरुवार को एक तेज रफ्तार स्काॅर्पियो ने संतुलन खो दिया और नौ लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद वाहन एक पेड़ से टकरा कर पलट गयी. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गयी. एक गंभीर घायल को भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया, जिसकी मौत रास्ते में ही हो गयी. सभी मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खखरैली गांव के रहनेवाले थे.
अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के विरोध में लोगों ने बेलौरी-सोनौली मार्ग को लगभग एक बजे दिन में जाम कर दिया. डीएम पंकज कुमार पाल व एसपी निशांत कुमार तिवारी ने अस्पताल पहुंच कर घायलों की स्थिति का जायजा लिया. उसके बाद चार मृतकों के परिवार को तत्काल 04-04 लाख रुपये मुआवजा उपलब्ध कराया गया. बावजूद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम जारी रखा. मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए सांसद संतोष कुशवाहा भी सदर अस्पताल पहुंचे.
लोगों को रौंदने के बाद पेड़ से टकरायी स्कॉर्पियो
बेलौरी-सौनौली मार्ग पर सेमलगाछी खखरैली के पास दोपहर में सड़क के किनारे लगभग एक दर्जन मजदूर कदम के पेड़ के नीचे बैठ कर ईंट भट्ठा से ट्रैक्टर आने की प्रतीक्षा कर रहे थे. वहीं कुछ बच्चे बैठ कर लूडो खेल रहे थे. तभी सौनौली की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्काॅर्पियो के संतुलन बिगड़ जाने से वहां बैठे कुल नौ लोगों को रौंदते हुए स्कॉर्पियो एक पेड़ से जा टकरायी. टक्कर इतना जबरदस्त था कि पेड़ भी आधा टूट कर गिर गया.
परिजनों के क्रंदन से गमगीन हुआ सदर अस्पताल
ग्रामीणों के सहयोग से तुरंत सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. इसमें से तीन मनोज उरांव, जितेन उरांव, अनिल उरांव को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि शनिचर उरांव, शैलेंद्र उरांव, विनोद उरांव, मानिक उरांव को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
इसमें से वीरेंद्र उरांव की मौत इलाज के दौरान हो गयी. वहीं विकास उरांव की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने भागलपुर रेफर किया. लेकिन रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गयी. घटना में एक ही परिवार के दो लोग घायल हो गये, जबकि एक की मौत हो गयी. परिजनों के क्रंदन से सदर अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement