गोरखधंधा. घुमक्कड़ एजेंटों की बढ़ी सक्रियता, लोगों को लगा रहे चूना
Advertisement
लॉटरी कारोबार का बदला ट्रेंड
गोरखधंधा. घुमक्कड़ एजेंटों की बढ़ी सक्रियता, लोगों को लगा रहे चूना लॉटरी के अवैध कारोबारियों ने अब अवैध कारोबार का ट्रेंड बदल लिया है. अब एक स्थान पर बैठ कर लॉटरी बेचने की बजाय घुम-घुम कर एजेंटों के माध्यम से लॉटरी टिकट की बिक्री कर रहे हैं. पूर्णिया : 03 जुलाई को पुलिस की कार्रवाई […]
लॉटरी के अवैध कारोबारियों ने अब अवैध कारोबार का ट्रेंड बदल लिया है. अब एक स्थान पर बैठ कर लॉटरी बेचने की बजाय घुम-घुम कर एजेंटों के माध्यम से लॉटरी टिकट की बिक्री कर रहे हैं.
पूर्णिया : 03 जुलाई को पुलिस की कार्रवाई के बाद गायब हुए अवैध लॉटरी कारोबारी एक बार फिर शहर में सक्रिय होने लगे हैं. लॉटरी कारोबारी सुरेश चौधरी की गिरफ्तारी के बाद लगभग एक सप्ताह तक इस धंधे पर पूरी तरह विराम लगा रहा. लेकिन अब कारोबारियों ने अब अवैध कारोबार का ट्रेंड बदल लिया है और एक स्थान पर बैठ कर लॉटरी बेचने के बजाय घूम-घूम कर एजेंटों के माध्यम से लॉटरी टिकट की बिक्री आरंभ कर दी गयी.
इन सरगनाओं ने अपने घर को ही मुख्य सेंटर बना रखा है जबकि कुछ खास स्थलों का एजेंटों द्वारा लॉटरी की बिक्री की जा रही है. बहरहाल इस कारोबार में मुकेश कुमार, विकास चौहान और कृष्ण कुमार महतो अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है.
इन स्थानों पर हो रही है लॉटरी की बिक्री : शहर के गुलाबबाग स्थित जीरो माइल, सोनौली चौक, गोंडा चौक, कटिहार मोड़, खुश्कीबाग हाट, खुश्कीबाग रेलवे गुमटी, बेलौरी चौक, लाइन बाजार, झंडा चौक, भट्ठा बाजार हाट, डिलक्स होटल के निकट, नेवालाल चौक, सुदीन चौक, बस स्टैंड परिसर, मधुबनी हाट एवं गिरजा चौक एवं लूट मुहल्ला में छोटी मस्जिद के निकट खुदरा लॉटरी बेची जा रही है. लॉटरी बिक्री के कारोबार में लगभग 200 एजेंट सक्रिय हैं जो सुबह 05 बजे से देर संध्या 08 बजे तक अपने-अपने क्षेत्रों में घूम-घूम कर पॉकेट में लॉटरी रख कर बेचने का धंधा कर रहे हैं.
सिंघम व डियर लॉटरी का है क्रेज
लॉटरी खरीदारों में नागालैंड स्टेट लॉटरी सिंघम और मिजोरम स्टेट लॉटरी डियर का क्रेज है. उक्त दोनों लॉटरी का ड्रा प्रतिदिन 04 बजे अपराह्न लॉटरी संवाद डॉट कॉम के नेट वेबसाइट पर देखा जा सकता है. लॉटरी खरीदारों में मुख्य रूप से ऑटो चालक, रिक्शा चालक, मछली विक्रेता, ठेला चालक व छोटे-छोटे दुकानदार शामिल हैं. जीरो माइल पर केरालू, सोनौली चौक पर गोपाल, चौहान टोला में देवानंद पोद्दार, खुश्कीबाग हाट में प्रदीप,
लाइन बाजार में मुन्ना, छोटी मस्जिद में मोती एवं लाल, मधुबनी हाट में कटरखेली, बस स्टैंड में पिंटू, भट्ठा बाजार हाट में राकेश आदि हैं. इनमें राकेश एवं लाल लॉटरी का बड़ा कारोबारी है. लॉटरी की कमाई से राकेश ने भट्ठा बाजार में मछली का आढ़त खोल रखा है. देवानंद पोद्दार और प्रदीप लॉटरी कारोबार में जेल भी जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement