पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया जिले के सदर मुफस्सिल थाना अंतर्गत छपरैली गांव के निकट आज एक स्कार्पियो वाहन के सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर पलट जाने के कारण पेड़ के नीचे बैठे चार मजदूरों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य मजदूर घायल हो गये. पूर्णिया मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार साह ने बताया कि पूर्णिया-सोनाली रोड पर हुए इस हादसे में मरने वालों में विरेन्द्र उरांव :30:, मनोज उरांव :25:, अनिल उरांव :20: और जितेन्द्र उरांव :40: शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया तथा इस दुर्घटना में घायल हुए अन्य चार मजदूरों को इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साह ने बताया कि इस हादसे के बाद स्कॉर्पियो का चालक फरार हो गया.