21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच तस्कर गिरफ्तार

सफलता. 272 लीटर शराब जब्त पूर्णिया : अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ पूर्णिया पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. शुक्रवार को बायसी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पश्चिम बंगाल से दो स्कॉर्पियो पर लाये जा रहे 272 लीटर विदेशी एवं देसी शराब को जब्त करने […]

सफलता. 272 लीटर शराब जब्त

पूर्णिया : अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ पूर्णिया पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. शुक्रवार को बायसी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पश्चिम बंगाल से दो स्कॉर्पियो पर लाये जा रहे 272 लीटर विदेशी एवं देसी शराब को जब्त करने में सफलता हासिल किया है.
इस मामले में पांच शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद यह विदेशी शराब के मामले में सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है. पुलिस ने वाहन से 92 हजार रुपये नकद और 06 मोबाइल भी जब्त किया. उक्त जानकारी शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी निशांत कुमार तिवारी ने दी. उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कटिबद्ध है.
जब्त शराब में 248 लीटर विदेशी व 24 लीटर देसी शराब
92 हजार नकद बरामद
दो स्कॉर्पियो व छह मोबाइल जब्त
गिरफ्तार सभी अररिया निवासी
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई: एसपी ने बताया कि बायसी थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि बंगाल से भारी मात्रा में शराब की तस्करी कर वाहन से दालकोला से पूर्णिया की ओर लाया जा रहा है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने सदल-बल बायसी पूरब चौक पर दो संदिग्ध स्कार्पियो को रोक कर तलाशी ली. तलाशी के क्रम में दोनों वाहनों से 248 लीटर विदेशी व 24 लीटर देसी शराब जब्त किया गया. गिरफ्तार किये गये सभी तस्कर अररिया जिला के हैं. इनमें सिमराहा थाना अंतर्गत शंकरपुर का नवीन कुमार एवं निर्मल कुमार, सिमराहा मदारगंज का मिथुन कुमार, रानीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर का निवासी अशोक कुमार व गितवास का चंदन कुमार शामिल है. एसपी ने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ के क्रम में बतायाकि विदेशी व देसी शराब की खरीद दालकोला में की गयी थी, जहां से बेचने के लिए अररिया ले जा रहे थे. एसपी ने बताया कि अभियुक्तों के विरुद्ध बायसी थाना कांड संख्या 90/16 दर्ज किया गया है. कार्रवाई में बायसी थानाध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद सिंह, अवर निरीक्षक केपी सिंह सहित सशस्त्र बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें