36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान! लग्जरी वाहनों में सवार हो छिनतई कर रहे अपराधी

पूर्णिया : अब छिनतई से जुड़े अपराधी भी लग्जरी वाहन का इस्तेमाल करने लगे हैं. सुनने में अटपटा लगता है लेकिन यह पूरी तरह सच है. खास कर चेन और रुपये की छिनतई करने वाले अपराधी अब तक अपाचे और पल्सर जैसी हाई स्पीड बाइक का इस्तेमाल करते थे. वजह स्पष्ट थी कि घटना को […]

पूर्णिया : अब छिनतई से जुड़े अपराधी भी लग्जरी वाहन का इस्तेमाल करने लगे हैं. सुनने में अटपटा लगता है लेकिन यह पूरी तरह सच है. खास कर चेन और रुपये की छिनतई करने वाले अपराधी अब तक अपाचे और पल्सर जैसी हाई स्पीड बाइक का इस्तेमाल करते थे.

वजह स्पष्ट थी कि घटना को अंजाम देने के बाद फरार होने में सुविधा मिलती थी. लेकिन बुधवार की सुबह शहर के मधुबनी में जो घटना हुई वह अपराधियों के बदले मिजाज को इंगित करता है. स्कार्पियो पर सवार कुछ अपराधियों ने एक महिला से चेन छीनने का असफल प्रयास किया. घटना मधुबनी टीओपी के कालीस्थान के निकट तब हुई जब बजरंगपुरी निवासी शिव कुमार सिंह की पत्नी गुलावती देवी सुबह के सैर के लिए निकली थीं.

जानकारी के अनुसार गुलावती देवी दो अन्य महिलाओं के साथ सुबह के पांच बजे मॉर्निंग वाक के लिए पूर्णिया-सहरसा मार्ग पर निकली थी. इसी दौरान पीछे से आ रही स्कार्पियो उनके पास आकर रुका. वहां से एक युवक उतर कर उनकी ओर बढ़ा और गले में पहने सोने का चेन छीनने लगा.
गुलावती देवी ने बताया कि वह चेन पकड़ कर जमीन पर बैठ गयी. वहीं साथ मौजूद दोनों महिलाओं ने उक्त अपराधी की चप्पल से पिटाई आरंभ कर दी और शोर भी मचाने लगी. शोर मचाते ही वह युवक वापस वाहन में बैठ कर बनभाग की ओर भाग निकला. महिला ने बताया कि वाहन पर पांच युवक सवार थे. इस घटना के बाद माॅर्निंग वाॅक करने वालों में दहशत व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें