सौंदर्यीकरण. अभियान के तहत हटाये गये आधा दर्जन से अधिक मकान
Advertisement
अतिक्रमण मुक्त हुआ ध्रुव उद्यान
सौंदर्यीकरण. अभियान के तहत हटाये गये आधा दर्जन से अधिक मकान पूर्णिया : महाराजी हाता स्थित ध्रुव उद्यान के जीर्णोद्धार की कवायद प्रशासनिक स्तर पर आरंभ हो गयी है. मंगलवार को ध्रुव उद्यान की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. अभियान के तहत ध्रुव उद्यान की जमीन पर बने लगभग आधा दर्जन घरों को हटाया […]
पूर्णिया : महाराजी हाता स्थित ध्रुव उद्यान के जीर्णोद्धार की कवायद प्रशासनिक स्तर पर आरंभ हो गयी है. मंगलवार को ध्रुव उद्यान की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. अभियान के तहत ध्रुव उद्यान की जमीन पर बने लगभग आधा दर्जन घरों को हटाया गया. सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह व एसडीपीओ राजकुमार साह के नेतृत्व में चलाये गये अभियान के दौरान अतिक्रमित जमीन पर बने पक्के मकानों को भी ध्वस्त कर दिया गया. अभियान के लिए सदर डीसीएलआर रवि राकेश को दंडाधिकारी नियुक्त किया गया था. साथ ही डीएफओ बीबी सिंह, पूर्णिया पूर्व बीडीओ राजकुमार प्रभाकर, सीओ फहीमुद्दीन अंसारी सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद था.
19 अप्रैल को शुरू हुआ था जीर्णोद्धार कार्य
ध्रुव उद्यान का जीर्णोद्धार कार्य गत 19 अप्रैल को आरंभ किया गया था. जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने इसकी नींव रखी थी. मौके पर पूरे उद्यान परिसर में सफाई अभियान भी चलाया गया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री पाल ने बाउंड्रीकरण के निर्देश दिये थे. उद्यान को पूर्णिया की धरोहर बताते उन्होंने कहा था कि इसकी पूरी 10 एकड़ की जमीन से अतिक्रमण खाली कराया जायेगा. डीएम ने यहां एक योगा सेंटर खोलने की भी घोषणा की. साथ ही अन्य सुविधाओं के बाबत भी निर्देश दिये गये. इसके उपरांत जीर्णोद्धार का कार्य आरंभ किया गया. लेकिन उद्यान के विकास में इसकी जमीन पर अवैध कब्जा बाधक के रूप में सामने आया. लिहाजा प्रशासन की ओर से इसे खाली कराने का निर्णय लिया गया.
प्रधान सचिव ने दिया था निर्देश
ध्रुव उद्यान की जमीन से अतिक्रमण मुक्ति को लेकर पर्यावरण एवं वन विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह द्वारा भी निर्देश जारी किया गया था. दरअसल श्री सिंह ने गत 25 मई को उद्यान का जायजा लिया. इस क्रम में उन्होंने उद्यान के विकास को लेकर विभागीय स्तर पर हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया. मौके पर जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे. प्रधान सचिव ने अधिकारियों को 15 दिनों के अंदर अतिक्रमण खाली कराने का निर्देश दिया था.
उन्होंने कहा था कि पूरे उद्यान का बाउंड्रीकरण करा कर यहां मनोरंजन के सभी साधन उपलब्ध कराये जायेंगे और इसके लिए राशि की कमी नहीं होने दी जायेगी. लिहाजा प्रधान सचिव के आदेश के बाद जिला प्रशासन हरकत में आयी और इस दिशा में कार्रवाई आरंभ की गयी. इसी के तहत मंगलवार को उद्यान की पूरी जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त करा दिया गया.
अभियान के पूर्व भेजा गया था नोटिस
ध्रुव उद्यान की जमीन पर फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए पूर्व में ही प्रशासन द्वारा नोटिस भेजा गया था. सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह ने बताया कि उद्यान के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण के लिए विभाग द्वारा राशि का आवंटन कर दिया गया है. लेकिन जमीन पर फैले अतिक्रमण के कारण कार्य बाधित है.
उद्यान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाना है. उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य में अतिक्रमण बाधक बन रहा था. जिसे खाली कराने के बाद अब सौंदर्यीकरण का रास्ता साफ हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement