नगर निगम. चुनाव ने दी दस्तक, तो संवरने लगी वार्ड की सूरत, लेकिन हो रही हीलाहवाली
Advertisement
िबछी बेडमिसाली, कहीं हो रही िमट्टी भराई
नगर निगम. चुनाव ने दी दस्तक, तो संवरने लगी वार्ड की सूरत, लेकिन हो रही हीलाहवाली पूर्णिया : नगर निगम चुनाव को लेकर नामांकन वापसी की प्रक्रिया भी सोमवार को संपन्न हो गयी. साथ ही प्रत्याशियों को प्रतीक आवंटन आरंभ कर दिया गया. अब केवल 14 जून को होने वाले मतदान का इंतजार है. लेकिन […]
पूर्णिया : नगर निगम चुनाव को लेकर नामांकन वापसी की प्रक्रिया भी सोमवार को संपन्न हो गयी. साथ ही प्रत्याशियों को प्रतीक आवंटन आरंभ कर दिया गया. अब केवल 14 जून को होने वाले मतदान का इंतजार है. लेकिन नगर निगम के सभी वार्डों में चुनाव का असर अभी से दिखने लगा है. निवर्तमान पार्षद हो या प्रतिद्वंदी प्रत्याशी सभी की कोशिश मतदाताओं को रिझाने की है और इसके लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी जा रही है. जाहिर है प्रत्याशियों के इस मिजाज से मतदाता काफी खुश हैं. दीगर बात है कि चुनाव समापन के साथ ही यह सब कुछ खत्म हो जायेगा.
इस बीच वोटरों को रिझाने के लिए पार्षद और प्रतिद्वंदी दोनों के बीच प्रतिस्पर्धा चल रही है. प्रतिस्पर्धा इस बात की भी है कि आचार संहिता उल्लंघन के मामले में भी कौन कितना आगे निकलता है. इस बीच मतदाताओं के लिए खुशी की एक बात यह भी है कि जिस योजना अथवा कार्य के लिए वे बार-बार निवर्तमान पार्षदों के दरवाजे का चक्कर काटते रहे, आज खुद-ब-खुद उन योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. इसमें प्रशासन से स्वीकृत योजनाओं के साथ ही बिना अनुशंसा की योजनाएं भी शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement