सहरसा से पूर्णिया आ रही बस पेड़ से टकरायी
Advertisement
हादसे में बालिका समेत तीन की मौत
सहरसा से पूर्णिया आ रही बस पेड़ से टकरायी केनगर/पूर्णिया : थाना क्षेत्र के बनभाग चौक से पश्चिम पूर्णिया-सहरसा एनएच-107 पर बुधवार की सुबह लगभग 10:15 बजे सहरसा से पूर्णिया जा रही बस बरगद के पेड़ से जा टकरायी. इसमें घटनास्थल पर ही एक महिला की मौत हो गयी. जबकि अस्पताल में एक बालिका समेत […]
केनगर/पूर्णिया : थाना क्षेत्र के बनभाग चौक से पश्चिम पूर्णिया-सहरसा एनएच-107 पर बुधवार की सुबह लगभग 10:15 बजे सहरसा से पूर्णिया जा रही बस बरगद के पेड़ से जा टकरायी. इसमें घटनास्थल पर ही एक महिला की मौत हो गयी. जबकि अस्पताल में एक बालिका समेत एक अन्य महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान गोकुलपुर की शीलिया देवी के रूप में हुई है. जबकि अस्पताल में शीलिया देवी की छह माह की नातीन और बनमनखी के धोकड़धारा की मीना देवी की मौत सदर अस्पताल में हो गयी. वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मृतक बच्ची की मां रिंकी देवी गंभीर रूप से जख्मी है.
टक्कर इतनी भीषण हुई कि केबिन का हिस्सा बस के निकास द्वार में चिपक गया. केबिन में मृतक व घायलों के खून और शरीर के अंगों के अंश फैले हुए थे. मौके पर एसडीपीओ राज कुमार साह, केनगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार, मधुबनी टीओपी अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे. क्रेेन से बस को निकाला गया और अविलंब यातायात बहाल कर
दिया गया.
हादसे में बालिका…
क्षतिग्रस्त बस को पुलिस ने जब्त कर लिया है. मृतकों के लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. गंभीर रूप से घायलों में गोकुलपुर की रिंकी देवी, मरंगा थाना के मिल्की की सय्या खातून, बनमनखी की प्रत्यासा देवी व उसका 10 वर्षीय पुत्र अजय कुमार, गोकुलपुर का अभिषेक, परोरा का बबलू साह व मुफस्सिल थाना के कनेला का मो आबीद है.
कैसेट बदलने के दौरान हुई दुर्घटना
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना का कारण पूरी तरह चालक की लापरवाही थी. बताया जाता है कि बस में तेज आवाज में चालक द्वारा बनमनखी के बाद से ही लगातार गाना बजाया जा रहा था. कई लोगों ने तेज आवाज पर आपत्ति भी जतायी थी. लेकिन चालक लगातार तेज आवाज में गाना सुनता हुआ वाहन चलाता रहा.
बरगद के पेड़ के पास डीवीडी का कैसेट समाप्त हो गया था. चालक सिर झुका कर नया कैसेट खोजने लगा और इसी दौरान बस असंतुलित होकर बरगद पेड़ से टकरा गयी. उस समय सड़क बिल्कुल खाली था और न तो सामने से ही कोई वाहन आ रहा था और न ही पीछे से कोई वाहन था. चालक की लापरवाही ने तीन लोगों की जान ले ली. बस चालक घटनास्थल से फरार होने में सफल रहा.
मृतक के परिजनों को मिलेगा चार लाख रुपये
दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल, सहायक समाहर्ता सौरभ जोरवाल, डीडीसी रामशंकर, सदर एसडीओ रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह, सदर एसडीपीओ राजकुमार साह, सिविल सर्जन डा एमएम वसीम सहित केहाट, केनगर, मरंगा एवं सहायक थानाध्यक्ष सदल बल सदर अस्पताल पहुंचे.
जिलाधिकारी ने सभी मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की. उन्होंने सिविल सर्जन को सभी गंभीर रूप से घायल लोगों को आवश्यकता पड़ने पर बेहतर इलाज के लिए पटना भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि बस चालक के संतुलन खोने से दुर्घटना हुई है. फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement