पूर्णिया : मौलवी की पिटाई से परेशान दो छात्र मदरसा से भाग निकले. भाग रहे छात्रों पर काझा पंचायत के मुखिया संजय राम की नजर पड़ी और उन्होंने छात्रों से पूछताछ की फिर उन्हें रोक लिया. इसके बाद मामले की सूचना चाइल्ड लाइन को दी गयी. जब तक चाइल्ड लाइन के सदस्य काझा पहुंचते, शौच के बहाने एक छात्र फरार हो गया था, जबकि दूसरे छात्र को चाइल्ड लाइन के सदस्य मयुरेश गौरव एवं मनीष चंद्रवंशी ने कार्यालय लाकर मामले की जानकारी ली.
बताया गया कि मो मुनाजिर(10 वर्ष) चूनापुर स्थित जामिया अशरफिया मदरसा में पहली कक्षा का छात्र है. वह भवानीपुर थाना अंतर्गत शहीदगंज के मो मुलो का पुत्र है. छात्र ने रोते-रोते बताया कि उसका सहपाठी शहीदगंज का मो हसीर भी सोमवार की सुबह उसके साथ मदरसा से भागा था. बताया कि मौलवी उन दोनों छात्रों की बराबर पिटाई करते थे. बच्चे को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया. बच्चे को तत्काल बालगृह में रखने का निर्देश दिया गया है.