पूर्णिया : शादी के जश्न में पटाखा फोड़ने के दौरान हुई थोड़ी सी चूक से नौ परिवार तबाह हो गया. रोजी-रोटी के लिए संजोया गया आसरा महज एक चिनगारी से धू-धू जल कर खाक हो गया. यह घटना सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग के पाट व्यवसायी भवन के सामने की है.
Advertisement
पटाखे की चिनगारी से लगी आग, नौ दुकानें जली
पूर्णिया : शादी के जश्न में पटाखा फोड़ने के दौरान हुई थोड़ी सी चूक से नौ परिवार तबाह हो गया. रोजी-रोटी के लिए संजोया गया आसरा महज एक चिनगारी से धू-धू जल कर खाक हो गया. यह घटना सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग के पाट व्यवसायी भवन के सामने की है. बीते रविवार को देर […]
बीते रविवार को देर रात पटाखे की चिंगारी से लगी आग की लपटें इतनी तेज उठी कि देखते ही देखते नौ दुकानें जल कर राख हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पाट व्यवसायी भवन में आयोजित शादी समारोह में आये बरातियों द्वारा पटाखा छोड़े जाने के क्रम में छुटी चिंगारी से आग लगी. आग लगने की यह घटना रात्रि करीब साढ़े बारह बजे हुई. हालांकि आग लगने के वक्त शादी समारोह में उपस्थित लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. फायरब्रिगेड को फोन करने पर दो दमकल की गाड़ियां भी पहुंची लेकिन तब तक सभी दुकानें जल चुकी थी.
मौके पर पहुंचे सदर विधायक विजय खेमका ने दुकानदारों को ढाढ़स बंधाया और तकरीबन घंटों मौके पर आग पर काबू पाने वाले लोगों का हौसला बढ़ाते रहे.
करीब 10 लाख की संपत्ति जली : इस अगलगी की घटना में जले बोरा दुकान, नाश्ता दुकान, पान दुकान, बाइक गैरेज में दो बाइक, पंपसेट, एयर मशीन, टायर तथा जूट का बोरा जल कर राख हो गया. एक अनुमान के मुताबिक नौ दुकानों में रखे सामान तकरीबन दस लाख रूपये मूल्य के होंगे जो पूरी तरह जल कर राख हो गया. बताया जाता है कि इस अगलगी की घटना में पीड़ित लगभग सभी दुकानदार अपनी दुकानदारी के भरोसे ही जीविकोपार्जन करते थे.
अगलगी की घटना में दीपक साह का होटल, संजय पोद्दार की पान दुकान, मंजर आलम का बाइक गैराज, शिवम चौधरी का होटल, गणेश साह का बोरा दुकान, शंभु साह की चाय-नाश्ते की दुकान, मो. कयूम का बोरा दुकान, अनिल चौधरी का बोरा दुकान तथा मो असलम का बाइक गैराज शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement