36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया में आयोजित समीक्षा बैठक में सीएम ने कहा

शराबबंदी में समझौता नहीं पूर्णिया : पूर्ण शराबबंदी हर हाल में लागू रहेगी और इसमें किसी भी तरह की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. खास कर बंगाल और नेपाल की सीमाओं पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. इस मामले में कोई समझौता नहीं किया जायेगा. सभी आदतन शराबियों के दैनिक क्रियाकलाप पर नजर रखें. […]

शराबबंदी में समझौता नहीं

पूर्णिया : पूर्ण शराबबंदी हर हाल में लागू रहेगी और इसमें किसी भी तरह की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. खास कर बंगाल और नेपाल की सीमाओं पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. इस मामले में कोई समझौता नहीं किया जायेगा. सभी आदतन शराबियों के दैनिक क्रियाकलाप पर नजर रखें.
ये बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पूर्णिया में आयोजित प्रमंडलस्तरीय समीक्षा बैठक में कहीं. उन्होंने पूर्ण शराबबंदी अभियान, सरकार के सात निश्चयों के क्रियान्वयन एवं लोक शिकायत निवारण अधिनियम के क्रियान्वयन की समीक्षा की. इस मौके पर उत्पाद मंत्री अब्दुल जलील मस्तान, मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री अवधेश सिंह आदि भी मौजूद थे. इससे पहले उन्होंने नवनिर्मित प्रमंडलीय सभागार का उद्घाटन किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मद्य निषेध में जनजागरूकता के सभी भागीदारों का सहयोग लेना अपेक्षित होगा. इसके अलावा बैठक में सात निश्चय कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा हुई. मुख्यमंत्री श्री कुमार ने बताया कि लोक शिकायत निवारण अधिनियम का क्रियान्वयन वास्तविक रूप से छह जून से किया जायेगा.
पांच जून को इस अधिनियम को औपचारिक रूप से लागू किया जायेगा. बैठक में सांसद संतोष कुशवाहा, विधायक लेसी सिंह, बीमा भारती, विजय खेमका, कृष्ण कुमार ऋषि, हाजी अब्दुस सुबहान, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, डीजीपी पीके ठाकुर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें