36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहोरा गांव से घाट तक बनेगी सड़क

बोले विधायक : एक करोड़ 95 लाख की लागत से पक्की सड़क का होगा निर्माण तीन किलामीटर तक बदहाल थी सड़क क्षेत्र के करीब ग्यारह हजार लोगों को मिलेगा लाभ सरसी: बहोरा गांव के समीप रानीगंज-कुरसेला स्टेट हाइवे से बहोरा घाट तक करीब साढ़े तीन किलोमीटर पक्की सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र ही आरंभ कर […]

बोले विधायक : एक करोड़ 95 लाख की लागत से पक्की सड़क का होगा निर्माण

तीन किलामीटर तक बदहाल थी सड़क

क्षेत्र के करीब ग्यारह हजार लोगों को मिलेगा लाभ

सरसी: बहोरा गांव के समीप रानीगंज-कुरसेला स्टेट हाइवे से बहोरा घाट तक करीब साढ़े तीन किलोमीटर पक्की सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र ही आरंभ कर दिया जायेगा. उक्त बातों की जानकारी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने दी है. श्री ऋषि ने बताया कि ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत बहोरा से बहोराघाट तक कुल एक करोड़ 95 लाख 42 हजार की लागत से पक्की सड़क का निर्माण किया जाना है. उन्होंने कहा कि बहोरा एवं बहोरा घाट वासियों से सड़क बनवाने का उन्होंने वादा किया था जो पूरा किया है और क्षेत्र विकास से चकाचौंध होगा. गौरतलब है कि बहोरा से बहोरा घाट तक तकरीबन तीन किलोमीटर कच्ची सड़क बदहाल थी. जिसको ले कर यहां के ग्रामीणों द्वारा बार-बार सरकार से सड़क बनाने की मांग की जा रही थी. गौरतलब है कि यहां के ग्रामीणों ने सड़क बनाने की मांग को ले कर वर्ष 2011 में हुए विधान सभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया था.

विधायक कृष्ण कुमार ऋषि के आश्वासन के बाद यहां के लोगों का आक्रोश कम हुआ था. आखिर कार बनमनखी विधायक के प्रयास से चिर प्रतीक्षित मांग पूरी होने जा रही है. सड़क निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होने की खबर फैलते ही बहोरा एवं बहोरा घाट गांव में उत्सवीय माहौल है. ज्ञात हो कि बहोरा से बहोरा घाट तक पक्की सड़क बन जाने से बहोरा गांव के तकरीबन पांच हजार तथा बहोरा घाट गांव के तकरीबन छह हजार लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा. वर्षो से दोनों गांव के बीच सड़क नहीं होने से खास कर बारिश के दिनों में लोगों को आवागमन में परेशानी होती थी. सड़क निर्माण के बाद कोशी के कछाड़ में बसे सैकड़ों आदिवासी परिवार सीधे स्टेट हाइवे से जुड़ जायेंगे. बनमनखी विधायक के इस प्रयास के लिए बहोरा पंचायत के भाजपा पंचायत अध्यक्ष संजय झा, संजय यादव, श्याम मरांडी, योगेंद्र मंडल, राजेश सिंह, केदार मंडल, सूर्यनरायण मंडल, तीलो ऋषिदेव, राजेश कुमार झा, बिजेंद्र मरांडी, मताल मरांडी, पंकज सिंह, चतुर मरांडी, मनीकांत झा, निर्मल झा, नबीचंद्र झा समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने विधायक कृष्ण कुमार ऋषि को इस कार्य के लिए बधाई दी है. विधायक श्री ऋषि ने बताया कि एक महीने की भीतर बहोरा से बहोरा घाट तक सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जायेगा. जिसके लिए अन्य प्रक्रियाएं भी पूरी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें