36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या का आरोपी गिरफ्तार

जलालगढ़ : हांसी गांव के चर्चित विनय हत्या कांड के मुख्य अभियुक्त पंकज मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष अकमल हुसैन ने बताया कि शुक्रवार की रात कांड संख्या 141/15 के हत्यारोपी पंकज को थाना क्षेत्र के सांपा गांव से गिरफ्तार किया गया. इस मामले में दो आरोपी […]

जलालगढ़ : हांसी गांव के चर्चित विनय हत्या कांड के मुख्य अभियुक्त पंकज मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष अकमल हुसैन ने बताया कि शुक्रवार की रात कांड संख्या 141/15 के हत्यारोपी पंकज को थाना क्षेत्र के सांपा गांव से गिरफ्तार किया गया. इस मामले में दो आरोपी की पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी है. पंकज इस कांड के तीसरे नामजद अभियुक्त हैं. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के हांसी गांव के तारकेश्वर साह के पुत्र विनय कुमार उर्फ विक्रम(27) की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई थी. 20 नवम्बर 2015 को विनय के घर से करीब दो किमी दूर उसका शव कठैली के समीप पोखर में जलकुम्भी से ढंका मिला था.

विनय का गांव के ही महेशलाल मंडल की नातीन से प्रेम प्रसंग चल रहा था. 19 नवम्बर 2015 को गांव में छठ के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था. कार्यक्रम देखने के बहाने विनय को महेशलाल मंडल का लड़का कुंदन रात्रि को घर से बुलाकर ले गया और दूसरे दिन सुबह उसकी शव मिली. मामले में कुंदन मंडल और उसका मामा अशोक मंडल पहले ही जेल भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें