28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली के रंग में रंगा शहर पर्व पर संशय है बरकरार

पूर्णिया : सरकारी व प्राइवेट निजी संस्थानों से लेकर शहर की सड़कें, गली-मुहल्लों तक गुलाल के रंग में लोग सराबोर दिखे. हालांकि पंचांग और तिथि को लेकर थोड़ा मतभेद जरूर है. लेकिन मंगलवार को शहर में गुलाल से सबने होली मनायी और रंगों की होली कहीं बुधवार को तो कहीं गुरूवार को मनायी जायेगी. कई […]

पूर्णिया : सरकारी व प्राइवेट निजी संस्थानों से लेकर शहर की सड़कें, गली-मुहल्लों तक गुलाल के रंग में लोग सराबोर दिखे. हालांकि पंचांग और तिथि को लेकर थोड़ा मतभेद जरूर है. लेकिन मंगलवार को शहर में गुलाल से सबने होली मनायी और रंगों की होली कहीं बुधवार को तो कहीं गुरूवार को मनायी जायेगी. कई जगहों पर बुधवार और गुरूवार दोनों दिन होली मनायी जायेगी. मंगलवार को सभी निजी व सरकारी संस्थाएं होली के त्योहार को लेकर बंद हो गयी.

साथी कर्मचारी से लेकर अधिकारी और स्कूली बच्चों ने जम कर एक दूसरे को गुलाल लगाया और होली की शुभकामनाएं दी. बाजार में सजे पिचकारी और रंगों की दुकानों पर दिन भर भीड़ लगी रही और सबने एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली की बधाई दी.

होली को लेकर संशय बरकरार
आस्था मंदिर के पंडित अनिल मिश्रा के अनुसार बुधवार की देर रात 03:18 बजे भद्रा समाप्त होगा. लिहाजा उसके बाद ही होलिका दहन होनी चाहिए. बुधवार की रात 03:18 बजे से गुरूवार को सूर्योदय के पूर्व होलिका दहन के शुभ मुहूर्त है. श्री मिश्रा के अनुसार मंगलवार को होलिका दहन शुभ नहीं है. क्योकि उस दिन पृथ्वी और पाताल दोनों लोक में भद्रा नक्षत्र का प्रभाव है. मंगलवार को दिन के 02:29 बजे तक चतुर्दशी है. इसके बाद पूर्णिमा का प्रवेश होता है. पूर्णिमा बुधवार को दिन के 04:47 बजे तक रहेगी. बताया कि होली के लिए चैत्र कृष्ण पक्ष प्रतिपदा उदयकालिक समय शुभ है.
यही कारण है कि रंग खेलने के लिए 24 मार्च ही उचित होगा.
आज होगी ब्रज की होली : होली की तैयारियों के साथ होली का जुनून मंगलवार को बच्चों के सर चढ़कर बोला. शहर के गलियों में तो बच्चों ने जम कर होली खेली और अबीर-गुलाल लगा कर एक दूसरे को होली की बधाई दी. स्कूल-कॉलेज से लंबे समय के बाद घर लौटे छात्र-छात्राओं में होली का उमंग खूब दिखा. आज शहर में रंगों की होली के साथ कई जगहों पर ब्रज की होली का नजारा भी दिखेगा.
ठंढ़ई के साथ मना होली मिलन : होली मतलब मस्ती, मिलन और रंगों का त्योहार होता है. वैसे तो पिछले एक सप्ताह से शहर में होली मिलन समारोह का आयोजन होता रहा, लेकिन मंगलवार को कई जगहों पर होली मिलन समारोह आयोजित कर होली को नशामुक्ति अभियान के साथ जोड़ने की कोशिश की गयी. वहीं पूर्णिया जंक्शन रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर बाहर से अपने घर लौटने वालों की भीड़ देखी गयी. देर शाम तक लोग अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचने की जल्दबाजी में दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें