24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला मुख्यालय में बनेगा आधुनिक पंजीकरण व परामर्श केंद्र : डीएम

पूणिया : राज्य सरकार के सात निश्चय के क्रियान्वयन के लिए जिला पदाधिकारी पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में बैठक हुई. बैठक में डीएम श्री पाल ने 250 से अधिक आबादी वाले बसावटों को संपर्क पथ से जोड़ने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सर्वेक्षण कार्य 15 अप्रैल […]

पूणिया : राज्य सरकार के सात निश्चय के क्रियान्वयन के लिए जिला पदाधिकारी पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में बैठक हुई. बैठक में डीएम श्री पाल ने 250 से अधिक आबादी वाले बसावटों को संपर्क पथ से जोड़ने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सर्वेक्षण कार्य 15 अप्रैल तक पूरा करने का निर्देश दिया. उन्हाने बताया कि जिला स्तर पर आधुनिक पंजीकरण एवं परामर्श केन्द्र की स्थापना के लिए पोलिटेक्निक के बगल में भू-खण्ड को चिन्हित किया गया है.

कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को परामर्श केन्द्र भवन के निर्माण के लिए प्राक्कलन बनाने का निदेश दिया गया है. इस केन्द्र में पंजीकृत 20 से 25 वर्ष आयु वर्ग के बेरोजगार युवको को रोजगार संबंधी परामर्श दिया जाएगा. इन युवको को इस केन्द्र के माध्यम से स्वयं सहायता भत्ता के रूप में एक हजार रूपया प्रतिमाह दिया जाएगा.

डीएम श्री पाल ने बताया कि विद्यार्थी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन भी इस केन्द्र के माध्यम से प्रप्त किया जा सकेगा. प्रत्येक अनुमंडल में आई0टी0आई0 की स्थापना के लिए बायसी, बनमनखी एवं धमदाहा अनुमंडल में तीन-तीन एकड़ भूमि चिन्हित किया जा चुका है. जिला स्तर से प्रस्ताव विभाग को भेजने की कार्रवाई की जा रही है. प्रत्येक अनुमंडल में ए0एन0एम0 स्कूल की स्थापना के लिए भी दो-दो एकड़ भूमि चिन्हित करने का निर्देश सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को दिया गया है. बैठक में उप विकास आयुक्त रामशंकर, सिविल सर्जन डा एमएम वसीम सहित पीएचइडी और भवन निमार्ण विभाग के अभियंता उपिस्थत थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें