Advertisement
मक्का आयात करने का केंद्र सरकार का निर्णय किसान विरोधी
पूर्णिया : किसानों की तरक्की और उसके बेहतर भविष्य की बात करने वाली केंद्र की मोदी सरकार का मक्का आयात करने का निर्णय किसान विरोधी कदम है. केंद्र सरकार का यह निर्णय मक्का का पैदावार कर अपनी जीविका उपार्जन करनेवाले किसानों के विरुद्ध उन्हें विवश कर भुखमरी बेबसी के कगार पर खड़ा करनेवाला कदम है. […]
पूर्णिया : किसानों की तरक्की और उसके बेहतर भविष्य की बात करने वाली केंद्र की मोदी सरकार का मक्का आयात करने का निर्णय किसान विरोधी कदम है. केंद्र सरकार का यह निर्णय मक्का का पैदावार कर अपनी जीविका उपार्जन करनेवाले किसानों के विरुद्ध उन्हें विवश कर भुखमरी बेबसी के कगार पर खड़ा करनेवाला कदम है. उक्त बातें बिहार किसान मजदूर संघ के अध्यक्ष शक्तिनाथ यादव एवं संस्थापक अनिरुद्ध मेहता ने प्रेस नोट जारी कर कही है.
श्री मेहता ने कहा है कि बिहार का पूर्वोत्तर इलाका खास कर कोसी और पूर्णिया जिला के किसान मक्का के उत्पादन से अपनी जीविका व बच्चों की पढ़ाई का खर्च चला रहे हैं. बीते तीन वर्षों में प्राकृतिक आपदा ने किसानों की कमर तोड़ दी है फिर भी कोसी और पूर्णिया के मक्का से देश विदेश की फैक्टरियां चलती है.
एक तो प्राकृतिक आपदा दूसरा सरकार द्वारा मक्का के समर्थन मूल्य का निर्धारण नहीं किये जाने से पहले ही किसान विवश थे ऊपर से केंद्र सरकार द्वारा मक्का आयात करने का निर्णय किसानों को बाजार व सही मूल्य नहीं मिलने पर आत्महत्या करने को विवश करेगा. नेता द्वय ने केंद्र सरकार के निर्णय पर विरोध जताते हुए इसे किसान विरोधी कदम बताया वहीं बीते दिन आये तूफान व ओला वृष्टि से फसलों की हुई क्षति पर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement