पूर्णिया : उपलब्धियां इस बात का ताकीद करती है कि आपने बेहतर प्रदर्शन किया है. जिंदगी में बेहतर काम का कोई विकल्प नहीं होता है. आप जब बेहतर करते हैं तो आपका चेहरा भी इस बात का गवाह होता है. ऐसे कार्यों से आत्मविश्वास बढ़ता है. उक्त बातें पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने शनिवार […]
पूर्णिया : उपलब्धियां इस बात का ताकीद करती है कि आपने बेहतर प्रदर्शन किया है. जिंदगी में बेहतर काम का कोई विकल्प नहीं होता है. आप जब बेहतर करते हैं तो आपका चेहरा भी इस बात का गवाह होता है. ऐसे कार्यों से आत्मविश्वास बढ़ता है. उक्त बातें पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने शनिवार को पुलिस सप्ताह के समापन के मौके पर पुलिस कर्मियों के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही.
श्री तिवारी ने इस मौके पर 2015 में बेहतर कार्य करने वाले जिले के 22 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया. इनमें से 19 पुलिस पदाधिकारी एवं 03 पुलिस के जवान शामिल हैं. सम्मान के लिए इन अधिकारियों एवं कर्मियों का चयन अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा किया गया है.
श्री तिवारी ने कहा कि सम्मानित होने वाले अधिकारियों में पूजा-पर्व, चुनाव जैसे मौके पर बेहतर कार्य किया है. यह टीम भावना का नतीजा है कि पूर्णिया जिले से पूरे राज्य में सबसे अधिक पुलिसकर्मी को सम्मानित किया जा रहा है. कहा कि यह महज कागज का टुकड़ा नहीं, बल्कि आपकी विशिष्टता की पहचान है. यह पुरस्कार आपके लिए चुनौती भी है, क्योंकि जिम्मेवारी हमेशा बेहतर करने की प्रेरणा देता है. कहा कि वर्ष 2014 की तुलना में वर्ष 2015 में 17 फीसदी अपराध में कमी आयी है,
जो आप सबों के सहयोग से संभव हुआ है. श्री तिवारी ने कहा कि आपका नेतृत्व कर उन्हें गौरव की अनुभूति हो रही है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि आने वाले दिनों में सभी अधिकारी अपने कार्यों को और उत्कृष्टता प्रदान करेंगे. कहा कि आने वाले समय में मद्य निषेध अभियान आरंभ होने वाला है, जो चुनौती है. इसे अभियान के रूप में लेने की जरूरत है और एक बार फिर राज्य स्तर पर अपनी श्रेष्ठता साबित करनी है. सम्मान के रूप में सभी लोगों को 02 हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया.