पूर्णिया : जिले का दो दिवसीय स्थापना दिवस समारोह का आगाज रविवार की सुबह जिला स्कूल मैदान से मैराथन दौड़ के साथ हुआ. इस प्रकार अब पूर्णिया 247 वें साल का हो गया है. जिला स्कूल मैदान से मैराथन आरंभ होकर आस्था मंदिर एवं गिरजा चौक होते हुए इंदिरा गांधी स्टेडियम पहुंच कर समाप्त हो […]
पूर्णिया : जिले का दो दिवसीय स्थापना दिवस समारोह का आगाज रविवार की सुबह जिला स्कूल मैदान से मैराथन दौड़ के साथ हुआ. इस प्रकार अब पूर्णिया 247 वें साल का हो गया है. जिला स्कूल मैदान से मैराथन आरंभ होकर आस्था मंदिर एवं गिरजा चौक होते हुए इंदिरा गांधी स्टेडियम पहुंच कर समाप्त हो गया.
मैराथन दौड़ में एसपी निशांत कुमार तिवारी समेत कई अधिकारियों ने हिस्सा लिया. हालांकि दौड़ में शामिल कई अधिकारी फिसड्डी साबित हुए और मैराथन की जगह मॉर्निंग वॉक करते हुए स्टेडियम तक पहुंचे. मैराथन दौड़ में पुरुष वर्ग से सूर्य नारायण सिंह डिग्री कॉलेज राम बाग के छात्र कृष्णदेव कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि पूर्णिया कॉलेज के अभिषेक आनंद द्वितीय एवं सूर्य नारायण सिंह डिग्री कॉलेज के विजय मिंज तृतीय स्थान पर रहे.
जबकि महिला वर्ग में मध्य विद्यालय विवेकानंद पल्ली की छात्रा टिंकी कुंदू ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि इसी विद्यालय की गौरी दास ने द्वितीय तथा उत्तर भट्टा विद्यालय की पूनम सिन्हा तृतीय स्थान पर रही. इस मौके पर एडीएम रवींद्र नाथ, डीडीसी राम शंकर, एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह, एसडीपीओ राज कुमार साह, यातायात निरीक्षक रामेश्वर व यातायात प्रभारी रविश रंजन मौजूद थे. मंच संचालन सुचित्रा कुमारी ने किया.
पूर्णिया जिला स्थापना दिवस रविवार को रोशनियों की चमक और जिलावासियों की महती उपस्थिति के बीच संपन्न हुआ. शहर का इंदिरा गांधी स्टेडियम पूर्णिया जिला के 246 वें स्थापना दिवस समारोह का गवाह बना. दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सूबे के काबीना मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने किया.
उपस्थित वक्ताओं ने पूर्णिया के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए नयी पीढ़ी से पूर्णिया को आगे बढ़ाने का आह्वान किया. इससे पूर्व रविवार की सुबह मैराथन दौड़ के साथ जिला स्थापना दिवस का आगाज हुआ.
लंबी कूद में बालिका वर्ग में मवि हबडाग की साहेबी खातून, मवि जीवछपुर की काजल कुमारी और मवि गढ़िया विष्णुपुर की गुंजनी कुमारी तथा बालक वर्ग में मवि परोरा के मिथलेश कुमार, मवि चंदरही के मो. रईस अंसारी और मवि जानकीनगर हाट के कुंदन कुमार ने अपना परचम लहराया.
जबकि ऊंची कूद में मवि बड़हरा कोठी के विशाल कुमार, मवि बेला रिकाबगंज के अनिल कुमार, मवि बागडोग के जीशान आलम तथा बालिका वर्ग में मवि हबडाग के साहिबी खातून, उवि गढ़बनैली की प्रीति कुमारी और उिव परोरा की तेतरी कुमारी ने प्रथम तीन स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा 400 मीटर दौड़, घोड़ा रेस, सूई-धागा दौड़, तिनटंगा दौड़, म्यूजिकल चेयर आदि का भी आयोजन किया गया.