पूर्णिया : जिले में आइपीपीइ 02 के तहत जिले में वित्तीय वर्ष 2016-17 का श्रम बजट एसआरडीपी तथा जीपीडीपी अंतर्गत चयनित योजनाओं के अनुमोदन के लिए वार्ड वार ग्रामसभा का आयोजन किया जायेगा. 09 से 11 फरवरी के बीच आयोजित ग्रामसभा के दौरान सर्वेक्षण में चयनित योजनाओं का अनुमोदन लिया जायेगा. पंचायतों में ग्रामसभा आयोजन […]
पूर्णिया : जिले में आइपीपीइ 02 के तहत जिले में वित्तीय वर्ष 2016-17 का श्रम बजट एसआरडीपी तथा जीपीडीपी अंतर्गत चयनित योजनाओं के अनुमोदन के लिए वार्ड वार ग्रामसभा का आयोजन किया जायेगा. 09 से 11 फरवरी के बीच आयोजित ग्रामसभा के दौरान सर्वेक्षण में चयनित योजनाओं का अनुमोदन लिया जायेगा.
पंचायतों में ग्रामसभा आयोजन को लेकर उप विकास आयुक्त राम शंकर द्वारा विस्तृत रोस्टर जारी किया गया है. इसमें जिले के सभी 245 पंचायतों में आयोजित होने वाले ग्रामसभा की तिथि निर्धारित करते हुए पंचायत सचिव को अनिवार्य रूप से उसमें उपस्थित होने को कहा गया है. इसके अलावा जनप्रतिनिधियों से भी ग्रामसभा में उपस्थित होने तथा अन्य लोगों को भी सम्मिलित करने का अनुरोध किया गया है.
ग्रामसभा सुबह 09:30 बजे से निर्धारित स्थलों पर आयोजित होगी. समय तथा सभा स्थल संबंधी प्रचार प्रसार की जिम्मेवारी पंचायत सचिव को सौंपी गयी है. वहीं सभी अनुमंडल पदाधिकारी को ग्रामसभा स्थल पर पर्यवेक्षक/दंडाधिकारी व 01-04 बल की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया गया है.
09 से 11 तक आयोजित होगी ग्रामसभा : जिले की सभी 246 पंचायतों को प्रखंड वार डीडीसी ने तीन भागों में विभक्त करते हुए ग्रामसभा की अलग-अलग तिथि निर्धारित की है. सभी प्रखंडों में 09, 10 तथा 11 फरवरी को अलग-अलग पंचायतों में ग्रामसभा आयोजित होगी. प्रखंडों में प्रत्येक पंचायत में निर्धारित तिथि को ग्रामसभा आयोजित होंगे. डीडीसी ने इसके लिए अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश जारी किये हैं. साथ ही अधिक से अधिक लोगों को ग्रामसभा में शामिल करने का अनुरोध जनप्रतिनिधियों से किया है. गौरतलब है कि ग्रामसभा में सर्वेक्षण के दौरान चयनित योजनाओं का अनुमोदन प्राप्त किया जायेगा. अगले वित्तीय वर्ष में अनुमोदित इन योजनाओं का क्रियान्वयन होगा.