36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समावेशी विकास के लिए समर्पित होगा बिहार बजट

सुझाव प्राप्त करने के बाद मंत्री ने दिलाया महत्वपूर्ण सुझाव को शामिल करने का भरोसा पूर्णिया : सूबे के वित्त मंत्री अब्दुल बारी अब्दुल बारी सिद्दिकी की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय के सभागार में पूर्णिया व कोसी प्रमंडल के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े विशेषज्ञों की बैठक हुई. बैठक के दौरान वित्तीय वर्ष 2016-17 के […]

सुझाव प्राप्त करने के बाद मंत्री ने दिलाया महत्वपूर्ण सुझाव को शामिल करने का भरोसा

पूर्णिया : सूबे के वित्त मंत्री अब्दुल बारी अब्दुल बारी सिद्दिकी की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय के सभागार में पूर्णिया व कोसी प्रमंडल के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े विशेषज्ञों की बैठक हुई. बैठक के दौरान वित्तीय वर्ष 2016-17 के बजट निर्माण से पूर्व उससे संबंधित सुझाव विशेषज्ञों से लिये गये. इस दौरान विशेषज्ञों ने विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित सुझाव भी प्रस्तुत किये. वित्त मंत्री श्री सिद्दिकी ने सुझावों को सुना तथा कई सुझावों में गंभीर चर्चा भी की.
बैठक के दौरान क्षेत्र में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए हैचरी की व्यवस्था सुनिश्चित करने, मत्स्य पालकों के लिए बाजार की अच्छी व्यवस्था सहित अन्य कई सुझाव दिये गये. वही खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए जिला स्तर पर जिला खेल पदाधिकारी के कार्यालय को सुदृढ़ करने, प्रमंडल स्तर एवं राज्य स्तर पर विजयी खिलाडि़यों के लिए छात्रवृत्ति का प्रावधान तथा प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में खेलकूद के आयोजन के लिए निधि का प्रावधान करने का सुझाव दिया गया.
इसके अलावा महिला सम्मान एवं सुरक्षा के मद्देनजर जिला स्तर पर क्राइसिस स्टॉप सेंटर की स्थापना तथा महिला संरक्षण पदाधिकारी की नियुक्ति के लिए प्रावधान करने का सुझाव दिया गया. साथ ही पुनर्वास कोष में वर्तमान निधि को बढ़ाने के लिए विचार का भी अनुरोध किया गया. पूर्णिया चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ने वैट दर में वृद्धि के स्थान पर कर का आधार बढ़ाने का सुझाव दिया. वही इस दौरान कर संग्रहण में गुणात्मक सुधार के लिए वाणिज्यकर विभाग के पदाधिकारियों की नियुक्ति अनुमंडल स्तर पर करने का सुझाव भी दिया गया.
बैठक के दौरान उद्योग क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कारगर सिंगल विंडो व्यवस्था के लिए आवश्यक पहल करने का अनुरोध किया गया. वहीं गुलाबबाग मंडी के जीर्णोद्धार के लिए पहल की मांग भी मंत्री से की गयी. इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए प्रत्येक विद्यालय में वर्ग कक्ष तथा छात्रों के अनुपात के अनुरूप बेंच एवं डेस्क सहित अन्य संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बजट में प्रावधान करने का अनुरोध किया गया. वही प्रखंड स्तर पर निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के कार्यालय में प्रकीर्ण मद में आवंटन का प्रावधान तथा एक लिपिक की नियुक्ति के लिए भी सुझाव दिये गये.
विद्यालयों में रख-रखाव के लिए आवंटित राशि में वृद्धि तथा मध्याह्न भोजन के लिए एलपीजी कनेक्शन का प्रावधान करने का सुझाव भी मंत्री के समक्ष रखा गया. सीमांचल के इलाके में औद्योगिक विकास के लिए विशेष जोन बनाने तथा कर में रियायत देने की सलाह भी दी गयी. बैठक में अन्य मुद्दों पर भी मंत्री को आवश्यक सुझाव दिये गये.
सभी सुझावों को सुनने के उपरांत मंत्री श्री सिद्दिकी ने महत्वपूर्ण सुझावों को बजट में शामिल करने का भरोसा दिलाया. कहा की समावेशी विकास सरकार की प्राथमिकता है और इसी उद्देश्य से लोगों के सुझाव प्राप्त किये जा रहे हैं. बैठक में विधायक लेशी सिंह, वित्त विभाग के प्रधान सचिव रवि मित्तल, प्रमंडलीय आयुक्त सुधीर कुमार, व्यय सचिव राहुल सिंह, सरकार के बजट सलाहकार तिलक राज गौरी सहित पूर्णिया व कोसी प्रमंडल के कई अधिकारी व गणमान्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें