पूर्णिया : जिला बल के सिपाही जय कुमार यादव को बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन पूर्णिया का क्षेत्रीय मंत्री मनोनीत किया गया है. एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री नरेंद्र कुमार धीरज द्वारा जारी पत्रांक 23 एवं दिनांक 18 जनवरी 2016 के तहत श्री यादव को निर्देशित किया गया है कि वे क्षेत्रीय मंत्री पद के दायित्वों का निर्वहन करते हुए क्षेत्र के सभी शाखाओं के सांगठनिक ढ़ांचा को मजबूती प्रदान करेंगे.
साथ कही कहा गया है कि शाखा पदाधिकारियों को कल्याणकारी कार्यों के लिए प्रेरित करते हुए मार्ग निर्देशित देने का कार्य एवं संघीय कर्तव्यों तथा दायित्वों का सम्यक निर्वहन करेंगे. पत्र की प्रतिलिपि प्रक्षेत्र के डीआइजी, पूर्णिया, कटिहार, अररिया एवं किशनगंज के एसपी को प्रेषित की गयी है.