21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहल:अब बुजुर्ग सुदामा की परवरिश करेगा सेवादल

पहल:अब बुजुर्ग सुदामा की परवरिश करेगा सेवादल भवानीपुर. यह लीक से हट कर एक पहल थी, जिसमें न केवल गांव का नाम बदल गया बल्कि एक संस्था ने उस गांव की सबसे बुजुर्ग लेकिन मजबूर महिला की परवरिश करने का फैसला लिया. इतना ही नहीं संस्था ने उसकी एकमात्र बेटी की शादी में होने वाले […]

पहल:अब बुजुर्ग सुदामा की परवरिश करेगा सेवादल भवानीपुर. यह लीक से हट कर एक पहल थी, जिसमें न केवल गांव का नाम बदल गया बल्कि एक संस्था ने उस गांव की सबसे बुजुर्ग लेकिन मजबूर महिला की परवरिश करने का फैसला लिया. इतना ही नहीं संस्था ने उसकी एकमात्र बेटी की शादी में होने वाले खर्च का भी बीड़ा उठाया. खास बात यह रही कि रामपुर परिहट पंचायत की जिस बस्ती को अब तक केवल महादलित बस्ती के नाम से जाना जाता था, उसका नामकरण भी संतनगर किया गया. एक साथ दो-दो खुशी पाकर गांव के लोग फूले नहीं समा रहे थे. जानकारी के अनुसार रामपुर परिहट महादलित टोला अब तक चमरटोली के नाम से जाना जाता था. सामाजिक संस्था सेवादल द्वारा सोमवार को इस गांव का नामकरण संतनगर किया गया. इस मौके पर एक समारोह का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन किसान नेता शंभु मंडल ने किया. इसके अलावा गरीबी और परेशानी के दौर से गुजर रही विधवा सुदामा देवी की परवरिश की घोषणा भी सेवादल द्वारा की गयी. सुदामा देवी को एक अविवाहिता पुत्री भी है. सेवादल ने भविष्य में उसकी शादी में होने वाले खर्च को उठाने की भी घोषणा की. इस मौके पर श्री मंडल ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है और एक-दूसरे की मदद से ही समाज आगे बढ़ सकता है. जबकि सेवादल के विपिन जायसवाल ने कहा कि दूसरे की सहायता किये बिना मानव जीवन निष्फल है. सेवादल के सदस्यों नें महादलित बस्ती के नए नामकरण के उपरांत बस्ती के सबसे बुजुर्ग महिला सुदामा देवी को आयोजन स्थल तक लाकर उसे माला पहना कर सम्मानित किया. मौके पर मुखिया नरेश सिंह, हिटलर सिंह, धनंजय कुमार, अशोक साह, आमोद झा,ताला हेम्ब्रम,एतबारी हेम्ब्रम,वकील राम, बिजेंद्र यादव,धर्मेंद्र हेम्ब्रम सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.फोटो-19 पूर्णिया 3परिचय-सेवा दल के सदस्यों के साथ बुजुर्ग सुदामा देवी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें